अनिल विज के जनता दरबार में शिकायत लेकर पहुंचा था बुजुर्ग, विज ने अधिकारी को लगाई लताड़
Ambala News (आज समाज) अंबाला: बिजली मंत्री अनिल विज के जनता दरबार में एक बुजुर्ग पेंशन नहीं लगने की शिकायत लेकर पहुंचा। उसने अपनी पेंशन न लगने का कारण असिस्टेंट क्लर्क द्वारा डेट आॅफ बर्थ को वेरिफाई न करना बताया। इस पर बिजली मंत्री गुस्सा हो गए। विज ने संबंधित अधिकारी को खरी-खरी सुनाई। विज यहीं नहीं रूके उन्होंने संबंधित असिस्टेंट क्लर्क को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश भी दे दिए। गौरतलब है कि हर सोमवार को अनिल विज जनता दरबार लगाते है।
जिसमें लोग बिजली मंत्री के पास अपनी समस्याएं लेकर आते है। जनता दरबार के दौरान जब एक बुजुर्ग ने पेंशन नहीं बनाए जाने की शिकायत अनिल विज से की। तो उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को बुलाया। विज ने पूछा इनकी पेंशन क्यों नहीं बनी। इस पर संबंधित अधिकारी ने बताया, इनकी डेट आॅफ बर्थ वेरिफाई नहीं हुई है। इस पर विज ने कहा, इनका मेडिकल करा लो इससे डेट आॅफ बर्ड वेरिफाई हो जाएगी। अधिकारी ने कहा, इसके लिए रिक्यूस्ट डालनी पड़ती है।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
अनिल विज यहां नहीं रूके, उन्होंने बजुर्ग से कागज मांगे तो बुजुर्ग ने बताया कि मैंने अपने विकलांगता वाले कागज भी लगाए हुए हैं, इस पर अधिकारी बोला उसमें भी डेट आॅफ बर्थ वेरिफाई होनी जरूरी है। इस पर विज गुस्सा गए, उन्होंने कहा, इतने महीने हो गए, अभी तक डेट आॅफ बर्थ वेरिफाई नहीं कर पाए। तमाशा बना रखा है। लापरवाह अधिकारी का पदनाम पूछकर अनिल विज ने तत्काल असिस्टेंट क्लर्क को सस्पेंड के आॅर्डर जारी कर दिए। विज ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि किसी भी काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में शीतलहर का कहर जारी