Haryana News: 25 अक्टूबर से शुरू होगा विधानसभा का सत्र

0
101
25 अक्टूबर से शुरू होगा विधानसभा का सत्र
Haryana News: 25 अक्टूबर से शुरू होगा विधानसभा का सत्र

दो दिन चलेगी विधानसभा की कार्यवाही
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: नई सरकार के गठन के साथ हरियाणा विधानसभा के सत्र की तारीख भी तय हो गई है। 25 अक्टूबर से शुरू होने वाला सत्र दो दिन चलेगा। सदन की कार्यवाही की शुरूआत करने के लिए सबसे पहले प्रोटेम स्पीकार का चुनाव होगा। इसके लिए बेरी से कांग्रेस विधायक रघुबीर सिंह कादियान और थानेसर से विधायक अशोक अरोड़ा के नाम पर विचार किया जा रहा है। दोनों की नेता पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष के पद पर रह चुके है। वहीं इसी दिन नवनिर्वाचित सभी विधायकों को पद व गोपनीयता की शपथ भी दिलवाई जाएगी। विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव भी इसी दिन किया जाएगा।

उसके बाद सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाएगा। गौरतलब है कि 17 अक्टूबर को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद 18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंत्रीमंडल की बैठक में विधानसभा सत्र की तारीख को लेकर सभी से चर्चा की थी। बाद में उन्होंने कहा था कि एक-दो दिन तक तारीख का ऐलान का दिया जाएगा। अब गत रविवार रात को मंत्रियों को विभागों का बंटवार करने के बाद आज विस सत्र की तारीख का ऐलान कर दिया गया है।

स्पीकर के लिए हरविंद्र कल्याण और डिप्टी स्पीकर के लिए कृष्ण मिड्ढा दावेदार

हरियाणा विधानसभा स्पीकर के लिए अभी तक करनाल के घरौंडा से विधायक हरविंद्र कल्याण और डिप्टी स्पीकर के लिए जींद से विधायक कृष्ण मिड्ढा प्रबल दावेदार है। इन दोनों जिलों से सरकार में कोई भी विधायक मंत्री नहीं है। वहीं हरविंद्र कल्याण पूर्व सीएम मनोहर लाल के करीबी है। वह लगातार तीसरी बार घरौंडा से चुनाव जीते है। कृष्ण मिड्ढा भी जींद से तीसरी बार विधायक बने है।

यह भी पढ़ें : Weather Update : बंगाल की खाड़ी में उठ रहा चक्रवाती तुफान

यह भी पढ़ें : Punjab CM News : धान खरीद को राजनीतिक मुद्दा न बनाएं : मान