Hisar News: नायब सैनी के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा: राव इंद्रजीत

0
242
नायब सैनी के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा: राव इंद्रजीत
नायब सैनी के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा: राव इंद्रजीत

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने हरियाणा सीएम कुर्सी की दावेदारी छोड़ी
(आज समाज) हिसार: हरियाणा के गुरुग्राम से सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने सीएम कुर्सी पर दावेदारी छोड़ दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पंचकूला में नायब सैनी के नाम के ऐलान के बाद वे पीछे हट गए हैं। हिसार में एक कार्यक्रम में राव इंद्रजीत ने कहा कि इसका फैसला हो चुका। नायब सैनी ही अगुआई करेंगे। इस दौरान बार-बार राज्य मंत्री बनाए जाने पर भी राव इंद्रजीत का दर्द छलका। वहीं उन्होंने हरियाणा भाजपा के भीतर गुटबाजी को भी खुले तौर पर स्वीकार कर सबको चौंका दिया। उन्होंने यहां तक कहा कि अभी तो यह गुटबाजी और बढ़ेगी। राव इंद्रजीत ने कहा कि पिछले दिनों पंचकूला में अमित शाह आए थे। उन्होंने फैसला कर लिया कि नायब सैनी के नेतृत्व में ही विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा, तो यह फैसला हो चुका है। कैबिनेट मंत्री न बनाने के सवाल पर राव इंद्रजीत ने कहा कि हां, रोष तो है ही, सबसे पुराना बार-बार राज्य मंत्री बनने वाला कोई है तो वह शायद मैं ही हूं। गुटबाजी के सवाल पर राव इंद्रजीत ने कहा कि हर पार्टी में थोड़ी-बहुत होती है। कांग्रेस में भी गुटबाजी है। मैं वहां रह चुका हूं। 34 साल मैंने कांग्रेस में गुजारे। वहां भी गुटबाजी का शिकार रहा। यहां पर भी गुटबाजी हो रही है।