Assembly Elections  पीसीसी अध्यक्ष व महासचिवों को दिए निर्देश, भाजपा के झूठ को लोगों के सामने लाओ
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Assembly Elections अगले वर्ष पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनाव को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमिफाइनल माना जा रहा है। इसी को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी सरगर्मियां तेज कर दी है। इसके तहत मंगलवार को कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, प्रदेश प्रभारियों और पार्टी महासचिवों के साथ अहम बैठक की। बैठक में संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने साफ कहा कि हमें व्यक्तिगत महात्वाकांक्षाओं को दूर रखकर भाजपा के झूठ का पदार्फाश करना चाहिए। इस दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

Assembly Elections  पार्टी अनुशासन और एकता पर दिया जोर

बैठक में सोनिया गांधी ने महासचिवों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें वैचारिक रूप से भाजपा और आरएसएस द्वारा चलाए जा रहे झूठे एजेंडे से लड़ना होगा। इस लड़ाई को जीतना है तो दृढ़ संकल्प के साथ हमें आगे बढ़ना होगा और लोगों के सामने सच लाना होगा। वहीं सोनिया गांधी ने कहा कि हमारी पार्टी के अंदर एकता की बहुत कमी है। मैं सभी से फिर दोबारा कहना चाहुंगी कि अनुशासन और एकता सर्वोपरि है।