Aaj Samaj (आज समाज), Assembly-Elections Results Update, नई दिल्ली: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ ओर तेलंगाना विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आएंगे। इसके लिए मतगणना जारी है और अब तक रुझानों के अनुसार राजस्थान व मध्य प्रदेश में बीजेपी को और तेलंगाना में कांग्रेस पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है।

एग्जिट पोल में भी राजस्थान-एमपी में बीजेपी की फतह

बीजेपी के कई नेताओं ने अपनी और कांग्रेसियों ने अपनी जीते के दावे किए हैं। चुनाव संपन्न होने के बाद एक दिसंबर को एग्जिट पोल ने भी काफी हद तक स्थिति साफ कर दी है। ज्यादातर एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई गई है, जबकि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिल सकता है।

एमपी के लिए सुरजेवाला का दावा

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को दावा किया कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से 135 से अधिक पर उनकी पार्टी जीत हासिल करेगी। तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा ने दावा किया है कि राज्य में किसी को बहुमत नहीं मिलेगा और असल नतीजे एग्जिट पोल से विपरीत आएंगे।

तय होगी लोकसभा चुनाव की दशा और दिशा

वर्ष 2023 की शुरुआत से माना जा रहा है कि इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावी नतीजों और राजनीतिक गतिविधियों से न केवल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की सियासी बिसात बिछेगी बल्कि ये परिणाम लोकसभा चुनाव की दशा और दिशा भी तय करेंगे। दक्षिण भारत से लेकर पूर्वोत्तर और उत्तर भारत के हिंदी पट्टी वाले 9 राज्यों में इस बार विधानसभा चुनाव हुए हैं। साल के शुरू में चार राज्यों में चुनाव हुए हैं। वहीं हाल ही में पांच राज्यों मं चुनाव हुए हैं।

कांग्रेस को हॉर्स ट्रेडिंग का डर

एग्जिट पोल के नतीजे समाने आने के बाद कांग्रेस को विधायकों को लेकर हॉर्स ट्रेडिंग का डर सताने लगा है। इसी को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी इंचार्ज और आॅब्जर्वर को वोटों की गिनती पर नजर रखने को कहा है। साथ ही सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने तेलंगाना व राजस्थान में प्रतिद्वंद्वी दलों, बीजेपी व बीआरएस की किसी भी संभावित खरीद-फरोख्त की कोशिश को रोकने के लिए पार्टी के संकटमोचक रहे और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को पार्टी विधायकों की बाड़बंदी का जिम्मा सौंपा है।

रिसॉर्ट व होटल खाली रखवाए

कर्नाटक कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शिवकुमार और कांग्रेस की तेलंगाना इकाई को कांग्रेस विधायकों को रखने के लिए कम से कम 2 से 3 रिसॉर्ट या होटल तैयार रखने के लिए कहा है। साथ ही उन्हें कुछ अतिरिक्त होटलों की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधायकों को भी वहां ठहराया जा सके। डीके शिवकुमार आज हैदराबाद में और रणदीप सुरेजवाला भोपाल में मौजूद रहेंगे।

मिजोरम में कल होगी वोटों की गिनती

मिजोरम के नतीजे भी आज ही घोषित किए जाने थे, लेकिन प्रदेश की जनता की मांग पर चुनाव आयोग ने इसके लिए एक दिन बढ़ाकर चार दिसंबर की तारीख तय की है। आयोग ने कहा कि मतगणना की तारीख में बदलाव करने का निर्णय राज्य के विभिन्न समूहों से अनुरोध प्राप्त होने के बाद, इस आधार पर लिया गया कि रविवार का दिन ईसाई-बहुल राज्य मिजोरम के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook