Assembly Elections: हरियाणा के लोग ऐसी सरकार चुनें जो भारत को मजबूती देने की दिशा में प्रयास करे : पीएम मोदी

0
26
Assembly Elections: हरियाणा के लोग ऐसी सरकार चुनें जो भारत को मजबूती देने की दिशा में प्रयास करे : पीएम मोदी
Assembly Elections: हरियाणा के लोग ऐसी सरकार चुनें जो भारत को मजबूती देने की दिशा में प्रयास करे : पीएम मोदी

Haryana Elections 2024, (आज समाज), चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने से ठीक पहले आज प्रदेश के लोगों से ऐसी सरकार चुनने की अपील की जो देश को मजबूत बनाए। बता दें कि आज शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम गया और शनिवार को प्रदेश की सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। परिणाम जम्मू-कश्मीर के साथ 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भरोसा जताया कि बीजेपी प्रदेश में हैट्रिक लगाएगी।

आज पूरे विश्व की निगाहें भारत पर

इससे दो दिन पहले पीएम ने राज्य के पलवल में अपनी आखिरी चुनावी रैली को संबोधित करे हुए लोगों से एक मौका और देने की अपील की थी। उन्होंने गुरुवार को एक्स पर लिखा, आज पूरे विश्व की निगाहें भारत पर हैं। बहुत उम्मीद से दुनिया भारत की ओर देख रही है। ऐसे में और भी जरूरी हो जाता है कि हरियाणा की जनता एक ऐसी सरकार चुने जो देश को ताकतवर बनाने की दिशा में हमेशा प्रयास करे।

कांग्रेस कभी देश को मजबूत नहीं बना सकती

पीएम ने कहा कि विपक्षी पार्टी कांग्रेस हरियाणा में न कभी स्थिर सरकार दे सकती न यह पार्टी देश को कभी मजबूत नहीं बना सकती, इसलिए मेरी प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपील है कि वे एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दें। प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस के नेताओं ने आरक्षण खत्म करने के ंबयान देकर अपने असली इरादे जाहिर कर दिए हैं।

हर गली-कूचे में एक ही आवाज भरोसा दिल से, बीजेपी फिर से

पीएम ने कहा, हरियाणा का दलित समुदाया और पिछड़ा वर्ग जातिगत हिंसा रोकने में नाकाम रहने पर पहले से ही कांग्रेस के खिलाफ है। यही कारण है कि राज्य की जनता ने कांग्रेस को एक बार फिर सजा देने और बीजेपी को लगातार तीसरी बार जिताने का मन बना लिया है। प्रदेश की हर गली-कूचे से एक ही आवाज सुनाई दे रही है- भरोसा दिल से, बीजेपी फिर से।

दो परिवारों के इशारे पर बदनाम हो रहा पूरा सूबा

प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, हरियाणा की जनता देख रही है कि कांग्रेस के नेता किस तरह आपस में भिड़ रहे हैं। ये स्थिति तब है, जब ये लोग विपक्ष में हैं। प्रदेश के लोगों को इससे भी आज्ञात पहुंच रहा है कि देश की राजधानी दिल्ली और हरियाणा में बैठे दो विशेष परिवारों के इशारे पर समूचा राज्य बदनाम हो रहा है।

कर्नाटक से हिमाचल तक कांग्रेस की नाकामी से अनजान नहीं देशवासी

पीएम ने कहा, हरियाणा के सब लोग जानते हैं कि कांग्रेस का मतलब भाई-भतीजावाद भ्रष्टाचार, जातिवाद, भाई-भतीजावाद और सांप्रदायिकता की गारंटी है। पिता–पुत्र की राजनीति का मैन मकसद केवल स्वार्थ है। उन्होंने लिखा, कांग्रेस मतलब दलाल और दामादों का सिंडिकेट।

देश के लोग कर्नाटक से हिमाचल तक आज कांग्रेस की सरकारों की नाकामी से भी बेखबर नहीं हैं। विपक्षी पार्टी की नीतियां, देश की जनता को तबाह करती हैं इसलिए हरियाणावी कांग्रेस को बिल्कुल सत्ता पर नहीं देखना चाहते हैं। बीते 10 सालों में भाजपा ने हरियाणावियों को समृद्ध बनाने के लिए निरंतर विकास कार्य किए हैं। आगे भी बिना किसी भेदभाव के हमारी प्राथमिकता सभी वर्गों का कल्याण होगा।

यह भी पढ़ें : Supreme Court: ईशा फाउंडेशन के खिलाफ पुलिस जांच के आदेश पर रोक