बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का एलान आज चुनाव आयोग ने किया। बिहार विधाानसभा चुनावों को तीन चरणों में कराया जाएगा। पहले चरण में 71 विधाानसभा दूसरेचरण में 91 और तीसरे चरण में 78 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे। बता दें कि बिहार की 243 सीटों पर चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया कि सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करने पर कार्रवाई की जाएगी। बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवम्बर को पूरा हो रहा है। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने कई कदम उठाए हैं। वोटिंग के लिए भी आयोग ने एक घंटे का समय बढ़ा दिया है। नामांकन के लिए केवल दो ही लोगों को जाने का आदेश दिया गया है। सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर रहेंगे। नामांकन आॅनलाइन भी कि या जा सकेगा। चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने साफ कर दिया कि कोरोना की वजह से एक बार में एक साथ पांच से ज्यादा लोग किसी के घर जाकर प्रचार नहीं कर पाएंगे। विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार समेत कुल 5 लोग ही डोर टू डोर कैंपेन में हिस्सा लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि चुनावी कैंपेन के दौरान पब्लिक गैदरिंग्स में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार पार्टियों और उम्मीदवारों को वर्चुअल चुनाव प्रचार होगा। कोरोना की वजह से बड़ी- बड़ी जनसभाएं नहीं की जा सकेंगी। चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने कहा कि इस बार वोटिंग का समय एक घंटा अधिक वक्त रखा गया है। यानी सुबह सात से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। हालांकि, नक्सल प्रभावित इलाकों में ऐसा नहीं होगा। इसके अलावा, कोरोना मरीज अंतिम के घंटे में वोट डाल पाएंगे। चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने कहा कि कोरोना को देखते हुए 6 लाख पीपीई किट राज्य चुनाव आयोग को दी जाएंगी। इसके अलावा, चुनाव के दौरान 46 लाख से अधिक मास्क, साथ लाख हैंडि सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा।
10 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे
बिहार चुनाव का कार्यक्रम:
पहले चरण का मतदान – 28 अक्टूबर
दूसरे चरण का मतदान – 3 नवंबर
तीसरे चरण का मतदान – 7 नवंबर
बिहार विधआनसभा चुनाव के नतीजे – 10 नवंबर