Assembly Elections: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती शुरू

0
179
Assembly Elections: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती शुरू
Assembly Elections: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती शुरू

Assembly Elections 2024, (आज समाज), चंडीगढ़/श्रीनगरः हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के बाद आज थोड़ी देर पहले 8 बजे मतगणना शुरू हो गई। केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के साथ ही हरियाणा में भी कुल 90 विधानसभा सीटें हैं और सूत्रों के अनुसार दोनों जगह 12 बजे तक स्थिति क्लियर होने की उम्मीद है।

  • शुरुआती रुझानों में, सीएम सैनी लाडवा से पीछे

मुख्य मुकाबला कांग्रेस-बीजेपी के बीच

हरियाणा के साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेस (नेकां) मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं पीडीपी अकेले चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने कहा है कि चुनाव नतीजों के बाद समर्थन पर निर्णय लिया जाएगा। हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है और बीजेपी पिछड़ती नजर आ रही है। सीएम नायब सिंह सैनी भी लाडवा सीट से पीछे चल रहे हैं। वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पहलवान विनेश फोगाट भी अपनी सीट पर आग चल रही हैं।

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी व कांग्रेस-नेकां के बीच कड़ी टक्कर

दोनों राज्यों में कुछ ही घंटोें मेें स्थिति साफ हो जाएगी। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। शुरुआती रुझानों के अनुसार गठबंधन व बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। अब तक 90 में 35 सीटों के रुझान आए हैं और इसमें कांग्रेस-नेकां 16 सीटोें पर आगे वहीं बीजेपी 13 सीटोें पर आगे चल रही है।

हरियाणा : आप एक भी सीट पर आग नहीं चल रही

हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) की स्थिति खराब है। फिलहाल पार्टी एक भी सीट पर आगे नहीं चल रही है।
आप के राष्टÑीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद पार्टी को हरियाणा में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद मगर ऐसा अब तक नहीं दिख रहा। कांग्रेस 90 में से 50 से ज्यादा सीटों पर आगे और बीजेपी 20 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है।

यह भी पढ़ें : Assembly Elections 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज