Assembly Elections 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज

0
13
Assembly Elections 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज
Assembly Elections 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज
  • जेएंडके और हरियाणा में 90-90 विधानसभा सीटें
  • दोनों राज्यों में आठ बजे से शुरू होगी काउंटिंग

Haryana & J&K Politics, (आज समाज), नई दिल्ली:  हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के नतीजे आज आएंगे। थोड़ी देर में मतगणना शुरू होने वाली है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दोनों राज्यों की सभी 90-90 सीटों पर सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। हरियाणा में एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक कांग्रेस सरकार सत्ता पर वापसी करेगी और बीजेपी दूसरे नंबर पर आएगी। बता दें कि हरियाणा के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भी 90 विधानसभा सीटें हैं।

सीएम नायब सैनी ने हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मतगणना से पहले आज सुबह कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पहुंचे और वहां उन्होंने श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। बताया जा रहा है कि 12 बजे तक स्थिति साफ हो जाएगी कि हरियाणा में किसी सरकार बनती है। सूत्रों के मुताबिक काउंटिंग सेंटरों पर एजेंट के अलावा अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशी भी पहुंचना शुरू हो गए हैं।

90 मतदान केंद्र बनाए : पंकज अग्रवाल

हरियाणा के निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि राज्य के 22 जिलों में 90 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। उसके आधे घंटे बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के वोटों की काउंटिंग शुरू होगी।

जम्मू-कश्मीर में सभी तैयारियां पूरी

जम्मू-कश्मीर जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में मतदान हुआ। 18 सितंबर को पहले चरण के लिए वोटिंग हुई थी। इसके बाद 25 सितंबर दूसरे और एक अक्टूबर को तीसरे व अंतिम चरण का मतदान हुआ था। आठ बजे से मतगणना शुरू को लेकर जेएंडके में भी सभी तैयारियां पूरी हैं।

यह भी पढ़ें : S Jaishankar: पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने नहीं एससीओ समिट में शामिल होने रहा