Assembly Elections 2024: हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र में एक साथ हो सकते हैं चुनाव

0
116
124 candidates filed nomination in the district

Elections Commission, (आज समाज), नई दिल्ली: हरियाणा, जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र में एक साथ चुनाव हो सकते हैं। हालांकि झारखंड चुनाव के अलग से होने की संभावना है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। उनका कहना है कि मामले में मामले पर अंतिम फैसला 20 अगस्त तक लिया जा सकता है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद यहां चुनाव होने का इंतजार है।

  • हरियाणा व महाराष्ट्र में अक्टूबर में मतदान

कल जम्मू जाएगी चुनाव आयोग की टीम

बता दें कि चुनाव आयोग की टीम कल यानी 9 अगस्त को सुबह जम्मू के लिए रवाना होगी। इससे पहले टीम सुबह 9 बजे श्रीनगर में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से मुलाकात करेगी। टीम जम्मू में दोपहर करीब 1 बजे प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक के बाद 2:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगी। शाम करीब 4:30 बजे टीम दिल्ली लौटेगी। टीम के इस दौरे को जम्मू-कश्मीर में आगामी चुनावों की समय सीमा और तौर-तरीके निर्धारित करने की दिशा में अहम कदम के रूप में देखा जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के बाद चुनाव आयोग महाराष्ट्र व हरियाणा का दौरा करेगा। 12 और 13 अगस्त को टीम हरियाणा की विजिट करेगी। इसके बाद टीम महाराष्ट्र का दौरा करेगी। हरियाणा और महाराष्ट्र में अक्टूबर में मतदान होगा।

जम्मू-कश्मीर में वोटिंग सितंबर-अक्टूबर में

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सितंबर-अक्टूबर में मतदान होने की संभावना है। यहां चुनाव कराने का अंतिम फैसला सभी साझेदारों से बात करने के बाद लिया जाएगा। हालांकि चुनाव आयोग ने अब तक जो चुनावी दिशा निर्देश जारी किए हैं वह जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के लिए भी हैं, लेकिन आयोग के पास झारखंड के चुनाव को अलग करने का भी विकल्प मौजूद है।