Assembly polls 2024(आज समाज), नई दिल्ली: झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो सकता है। चुनाव आयोग इसको लेकर दोपहर बाद 3.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगा। झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बार सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
।
बता दें कि पिछले चुनाव यानी 2019 में झामुमो ने झारखंड में 81 में से 30 सीटों पर चुनाव लड़ा था। वहीं बीजेपी ने 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। कांग्रेस उस समय 16 सीटों पर और आजाद व एजेएसयूपी ने 2-2 और जेवीएम ने तीन सीटों पर अपनी किस्मत आजमाई थी। अन्य सीटों पर तीन उम्मीदवार मैदान में थे।
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें और बहुमत का आंकड़ा 145 है। पिछली बार के चुनावों में राज्य में बीजेपी ने 105 सीटों पर विजय हासिल की थी। वहीं शिवसेना दूसरे नंबर पर थी। उसने 56 सीटें जीती थी। राष्टÑवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) 54 सीटें जीतने में सफल रही थी। कांग्रेस मात्र 44 सीटें जीती सकी थी। आजाद उम्मीदवारों के खाते में निर्दलीय और अन्य ने 2019 के विधानसभा चुनाव में 16 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
महाराष्ट्र में इस समय गठबंधन (महायुति) की सरकार है और लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार सत्ताधारी महायुति गठबंधन में सीट बंटवारे पर बातचीत लगभग पूरी हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीट बंटवारे पर बनी सहमति के मुताबिक बीजेपी महाराष्टÑ की 288 विधानसभा में से 158 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 70 सीटें मिलने की उम्मीद है, वहीं अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को 50 सीटें देने की पेशकश की गई है। मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा फिलहाल न करने का निर्णय लिया गया है। बताया जा रहा है कि चुनावों तक एकनाथ शिंदे ही सीएम का चेहरा रहेंगे।
यह भी पढ़ें : Manipur Violence Update: मैतेई-कुकी समुदाय आज पहली बार करेंगे बातचीत
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी Delhi Weather Update (आज समाज),…
आमरण अनशन खत्म करके लेंगे मेडिकल असिस्टेंट, केंद्रीय टीम से मुलाकात के बाद लिया फैसला…
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…