Aaj Samaj (आज समाज), Assembly Elections 2024, नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2024 के पहले चरण में 19 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए भी वोट डाले गए थे और 2 जून को आए दोनों राज्यों के परिणामों में पहले से सत्तारूढ़ सरकारें ही विजयी हुई हैं। अरुणाचल की 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाली पेमा खांडू सरकार ने 46 सीटों पर विजय हासिल कर जीत की हैट्रिक लगाई है।

  • अरुणाचल में 60 में से बीजेपी ने जीतीं 46 सीटें
  • कांग्रेस को मिली सिर्फ 1 सीट, सिक्किम में जीरो

बीजेपी के अलावा कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीत पाई है। वहीं एनपीपी ने 5, एनसीपी 3, पीपीए 2 और निर्दलीय तीन सीटों पर विजयी रहे हैं। इस तरह बीजेपी की क्लीन स्वीप से राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है। कुछ ऐसी ही स्थिति सिक्किम की 32 सदस्यीय विधानसभा में रही है। यहां मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व वाले सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने 32 में से 31 सीटों पर जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। बाकी बची एक सीट पर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) ने जीत दर्ज की है।

सीएम तमांग ने दो विधानसभा क्षेत्रों से हासिल की जीत

सीएम तमांग ने स्वयं दो विधानसभा क्षेत्रों से जीत हासिल की है।कभी एसडीएफ के संस्थापक और पूर्व सीएम पवन कुमार चामलिंग को अपना राजनीतिक गुरु मानने वाले तमांग ने एसडीएफ के खिलाफ ही विरोध की आवाज को बुलंद किया था। इसके बाद लगातार दो चुनावों में एसकेएम ने एसडीएफ को करारी शिकस्त देकर सत्ता का सिंहासन हासिल किया है।

बीजेपी ने 2019 में अरुणाचल में जीती थीं 42 सीटें

2019 में अरुणाचल में बीजेपी ने 42 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। वहीं, सिक्किम में एसकेएम ने 32 में से 17 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार में बनाई थी। 2019 के आम चुनावों के बाद एसकेएम का बीजेपी के साथ गठबंधन हुआ था, लेकिन इस बार चुनावों से पहले बीजेपी ने सिक्किम में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान करके गठबंधन तोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us : Twitter Facebook