Assembly Elections 2023 Update: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण, एमपी की सभी सीटों पर मतदान कल

0
199
Assembly Elections 2023 Update
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण, एमपी की सभी सीटों पर मतदान कल

Aaj Samaj (आज समाज), Assembly Elections 2023 Update, भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों पर एक ही चरण में शुक्रवार को मतदान होगा। साथ ही छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए भी 17 नवंबर को 90 में से 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 20 सीटों पर मतदान पहले चरण में हो गया है। मध्यप्रदेश में 64523 मतदान केंद्रों पर वोटिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया संवेदनशील पोलिंग बूथ पर सुरक्षा-व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए है। कि प्रदेश में करीब 17 हजार संवेदनशील पोलिंग बूथ हैं।

  • मध्य प्रदेश में 17 हजार संवेदनशील पोलिंग बूथ
  • छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर हो चुकी है वोटिंग

पोलिंग बूथ की वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी

चुनाव आयोग आधे पोलिंग बूथ की वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी करेगा। साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव संबंधी किसी भी शिकायत या समस्या के निराकरण के लिए संभागवार टीम गठित कर दी है। मतदान के दौरान आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए दो दिन संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।

पोलिंग  वाहनों पर भोपाल के सेंटर से रहेगी नजर

पोलिंग पार्टियों और ईवीएम को जीपीएस से लैस वाहनों से ड्यूटी स्थल पर भेजा जाएगा और भोपाल के सेंटर से इन वाहनों पर निगरानी रखी जाएगी। वाहनों का रूट भी तय है। रूट से भटकने या कोई गड़बड़ी होने पर तुरंत सेंट पर मैसेज पहुंचेगा। आयोग ने पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता और निगरानी के लिए पीठासीन, सेक्टर और रिटर्निंग अधिकारियों को एप भी डाउनलोड करवाया है। इस एप में मतदान दल के सामग्री लेने से पोलिंग बूथ पर पहुंचने और मतदान प्रक्रिया पूरी कराने के बाद उसको जमा करने तक की एक-एक जानकारी एप में भरनी होगी।

राजनीतिक दलों ने जमकर की सभाएं

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के तहत 70 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए बुधवार शाम पांच बजे प्रचार समाप्त हो गया। उन्होंने कहा, अंतिम दिन भी राज्य के दोनों प्रमुख दलों के नेताओं ने सभाएं की और एक दूसरे पर निशाना साधा। बीजेपी के चुनाव अभियान का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। मध्यप्रदेश में भी बुधवार को प्रचार के अंतिम दिन दलों ने जमकर सभाएं कीं। गुरुवार को घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook