Aaj Samaj (आज समाज), Assembly-Elections 2023 Results, नई दिल्ली: तीस नवंबर को पांचों राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) में चुनाव संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के जो नतीजे आए हैं, उन पर अगर गौर करें तो छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में ही केवल सीधे-सीथे कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान और मिजोरम में अलग-अलग एग्जिट पोल के परिणामों के हिसाब से हंग असेंबली की आशंका नजर आ रही है।
राज्य विधानसभाा सीटें बहुमत का आंकड़ा
मध्य प्रदेश 230 116
तेलंगाना 119 110
राजस्थान 200 101
छत्तीसगढ़ 90 46
मध्य प्रदेश – 4 एग्जिट पोल में बीजेपी को कमान
वर्तमान में मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। ज्योतिरादित्य के बागी होकर अपने समर्थकों सहित बीजेपी का दामन थामने से पहले राज्य में कांग्रेस सत्ता में थी। 2018 के चुनाव में उसने 15 साल बाद वापसी की थी। इस बार भी एमपी में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है। राज्य के आठ एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए हैं। इनमें से 4 एग्जिट पोल में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान है, जबकि बाकी 4 एग्जिट पोल में कांग्रेस बहुमत के पास जाती दिख रही है। एक्सपर्ट ने हंग असेंबली का अनुमान लगाया है।
राजस्थान – 6 एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी की फतह
राजस्थान के एग्जिट पोल के नतीजों में भी हंग असेंबली की आशंका नजर आ रही है। अभी तक कुल 10 एग्जिट पोल सामने आए हैं। इसमें से 6 में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने की बात है, जबकि तीन एग्जिट पोल में कांग्रेस की फिर से सत्ता में वापसी का दावा किया गया है। वहीं, एक एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के बीच ही कड़ा मुकाबला होने का दावा किया गया है।
मिजोरम – 5 एग्जिट पोल में से एक में जेडपीएम को बहुमत
हंग असेंबली की सबसे ज्यादा आशंका मिजोरम में है। यहां के लिए आए 5 एग्जिट पोल में से एक में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को बहुमत के पास दिखाया गया है, जबकि चार एग्जिट पोल में हंग असेंबली का अनुमान जताया गया है। पोल आॅफ पोल्स में सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट को 15, जोरम पीपुल्स मूवमेंट को 16, कांग्रेस को 7 और भाजपा को 1 सीट मिलने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें:
- Assembly-Elections Results Update: मतगणना जारी, एमपी-राजस्थान में बीजेपी, तेलंगाना में कांग्रेस आगे, छग में कड़ी टक्कर
- ISRO Aditya L1 Update: इसरो के महत्वाकांक्षी सोलर मिशन ने शुरू की सौर हवाओं की स्टडी
- World Most Expensive Wedding: पेरिस में सदी की सबसे महंगी शादी, अमेरिकी ने बेटी की शादी में खर्च किए 500 करोड़
Connect With Us: Twitter Facebook