Aaj Samaj (आज समाज), Assembly Elections 2023, नई दिल्ली: केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के अगले दिन गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ (सीजी) और मध्यप्रदेश (एमपी) में इस साल के अंत होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। दोनों राज्यों के अलावा अन्य तीन राज्यों, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में इस वर्ष के अंत में चुनाव होने हैं। इस तरह चुनावों के ऐलान से पहले ही बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 39 और छत्तीसगढ़ की 21 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।

  • एमपी की 39, सीजी की 21 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
  • दोनों राज्य की लिस्ट में 5-5 महिलाओं को टिकट दिए गए

सीजी में कका बनाम भतीजा, सीएम की सीट से भतीजे को टिकट

दोनों राज्य की लिस्ट में 5-5 महिलाओं को टिकट दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ की पाटन सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ उनके भाई विजय बघेल को मैदान में उतारा गया है। इस तरह इस साल का चुनाव कका बनाम भतीजा होगा।  2008 विधानसभा चुनाव में विजय बघेल ने भूपेश बघेल को हराया था। साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल ने विजय बघेल को हराया। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने विजय बघेल को उम्मीदवार नहीं बनाया। विजय बघेल अभी दुर्ग से पार्टी के सांसद हैं।

केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में हुई थी चर्चा

यह पहला मौका है जब भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव से करीब तीन महीने पहले ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। बुधवार रात को हुई बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की मीटिंग में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा की गई। इसके बाद गुरुवार को उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही बाकी चुनावी राज्यों के लिए भी इसी तरह सीईसी की मीटिंग हो सकती हैं।

चुनाव अभियान व घोषणापत्र समिति में वसुंधरा को नहीं मिली जगह

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के बड़े चहरोंं में शामिल वसुंधरा राजे सिंधिया को बीजेपी चुनाव समिति और मेनिफेस्टो कमेटी में शामिल नहीं किया गया है। इसके बाद से कयास लगने लगे हैं कि पार्टी में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। वसुंधरा से किनारा करना पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बड़ा कदम माना जा रहा है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया गया है। वहीं ‘प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति’ का संयोजक नारायण पंचारिया को बनाया गया है। पंचारिया प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद हैं।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook