Assembly Elections 2023: पांच राज्यों में चुनावों का ऐलान जल्द, निर्वाचन आयोग ने पर्यवेक्षकों संग की बैठक

0
348
Assembly Elections 2023
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार।

Aaj Samaj (आज समाज), Assembly Elections 2023, नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में इस वर्ष के अंत तक होने वाले चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग भी एक्टिव हो गया है। आयोग ने शुक्रवार को अपने पर्यवेक्षकों (पुलिस, सामान्य और व्यय पर्यवेक्षकों) के साथ अहम बैठक कर उन्हें हिंसा और धन-बल के खतरे से मुक्त चुनाव करवाने की हिदायत दी।

  • राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने हैं इलेक्शन

15 नवंबर से 7 दिसंबर तक हो सकते हैं मतदान

गौरतलब है कि इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश (एमपी), राजस्थान, छत्तीसगढ़ (सीजी), तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव प्रक्रिया की रणनीति को अंतिम रूप देने के आयोग ने बैठक की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 15 नवंबर से 7 दिसंबर तक इन राज्यों में मतदान हो सकते हैं। तारीखों का ऐलान आठ अक्टूबर के बाद कभी भी हो सकता है। 2018 में 6 अक्टूबर को तारीखों का ऐलान हुआ था।

हिंसा व धन-बल मुक्त हों चुनाव : राजीव कुमार

आब्जवरों के साथ बैठक के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, मीटिंग में यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव हर हालत में हिंसा और किसी तरह के धन-बल के खतरे से मुक्त संपन्न होने चाहिए। चुनाव आयोग के पुलिस, सामान्य और व्यय पर्यवेक्षकों की बैठक का मुख्य उद्देश्य आदर्श आचार संहिता प्रभावी ढंग से लागू करवाना व धन और बाहुबल पर लगाम लगाना भी है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में 2018 की तरह एक ही चरण में मतदान हो सकता है।

छत्तीसगढ़ : दो चरणों में मतदान होने की संभावना

वहीं छत्तीसगढ़ में भी पिछली बार की तरह दो चरणों में मतदान होने की संभावना है। सूत्रों ने यह भी बताया है कि पांचों राज्यों में मतदान की तारीखें अलग-अलग हो सकती हैं और मतगणना एक साथ 10 से 15 दिसंबर के बीच हो सकती है। जिन पांच राज्यों में चुनाव होना है, उनमें से चार में महिला वोटर, पुरुषों की तुलना में ज्यादा हैं। पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में विधानसभा का कार्यकाल इस वर्ष 17 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। इस राज्य में बीजेपी की सहयोगी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) सत्ता में है।

इन राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर खत्म

तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकारें हैं, वहीं मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार सत्ता में है। तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का शासन है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा से पहल चुनाव आयोग राजस्थान, मिजोरम, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव तैयारियों का जायजा ले चुका है। वहीं आयोग का एक टीम तेलंगाना के दौरे पर है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.