Aaj Samaj (आज समाज),  Assembly Elections 2023 Congress List, नई दिल्ली। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को नवरात्रि के पहले दिन अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसमें तीनों राज्यों के लिए कुल 229 नाम फाइलन किए गए हैं। इनमें से छत्तसीगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। वहीं तेलंगाना की 119 में से 55 और मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 144 के लिए विपक्षी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है।

  • केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लगी थी नामों पर मुहर

229 प्रत्याशियों में कई बड़े चेहरे शामिल

229 प्रत्याशियों में मध्यप्रदेश से कमलनाथ, छत्तीसगढ़ से राज्य के मौजूदा सीएम भूपेश बघेल के अलावा ए रेवंत रेड्डी समेत कई बड़े चेहरे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि राजस्थान और मिजोरम विधानसभा चुनावों के लिए भी कुछ दिन में कांग्रेस की उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है। गत 13 अक्टूबर को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने बैठक कर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई थी।

मध्यप्रदेश : बीजेपी अब तक 136 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी

बैठक के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा था कि श्राद्ध खत्म होने के साथ ही नवरात्रि के पहले दिन उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित की जाएगी। प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी अब तक 136 सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। उसने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते तथा पार्टी के कई अन्य सांसदों को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा जिले के बुधनी से किस्मत आजमाएंगे।

बीआरएस ने जारी किया घोषणा पत्र

तेलंगाना के मुख्यमंत्री और बीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर ने रविवार को पार्टी के घोषणा पत्र का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने कहा, मैंने बार-बार कहा है कि कुछ को छोड़कर अन्य सभी मौजूदा विधायकों को जीत मिलेगी। जिन्हें टिकट नहीं मिला है, उन्हें समझाने की कोशिश की है कि विधायकी का टिकट ही अंतिम नहीं है भविष्य में भी कई मौके आएंगे। केसीआर ने कहा, घोषणा पत्र में आसरा योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक मदद 2 हजार से बढ़ाकर तीन हजार कर दी गई है और अगले पांच सालों में इस योजना के तहत हर साल 500 रुपए बढ़ाकर इसे पांच हजार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook