लुधियाना : विधानसभा चुनाव 2022 ईवीएम और वीवीपैट की पहली स्तर की जांच शुरू

0
509

दिनेश मौदगिल, लुधियाना :
भारतीय चुनाव कमिश्नर के निदेर्शों पर जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा ने वीरवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएमज ) और वोटर वेरीफाईएबल पेपर आॅडिट ट्रेल (वीवीपैट) की पहले स्तर की जांच का निरीक्षण किया, जो कि विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की हाजिरी में शुरू हुआ। एडीसी राहुल चाबा, एडीसी (खन्ना) सकतर सिंह बल के साथ डिप्टी कमिश्नर ने आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान प्रयोग की जाने वाली मशीनों की पहले स्तर की जांच के काम का निरीक्षण भी किया। उन्होंने भारत इलेक्ट्रिक लिमिटेड के इंजीनियरों के साथ विस्तृत बातचीत की, जिनको इन मशीनों को तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शर्मा ने कहा कि इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पोलिंग स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग के साथ करवाई जाए। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यह सभी मशीनें 2022 के विधानसभा चुनावों के दौरान प्रशासन द्वारा प्रयोग की जाएंगी और चुनाव दौरान प्रयोग की जाने वाली 6485 बैलट यूनिटों, 4339 कंट्रोल यूनिटों और 4664 वीवीपीएटी की अच्छी तरह जांच प्रक्रिया 1 महीने के अंदर मुकम्मल कर ली जाएगी। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ईसीआई ने यह अभ्यास बहुत पहले से करवाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि जांच मुकम्मल होने तक सीसीटीवी/ वीडियोग्राफी के साथ सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध यकीनी बनाए गए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने पहले ही राजनीतिक पार्टियों को अपील की है कि वह इन चेकिंग के दौरान अपने प्रतिनिधि भेजें। राजनीतिक पार्टियों को इस गतिविधियों में लाजमी में तौर पर हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि जमीनी स्तर पर लोकतंत्र के सदाचार को मजबूत करने के लिए यह बहुत जरूरी है।