• पर्यवेक्षकों, डीसी व चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुई रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया

(Fatehabad News)फतेहाबाद। विधानसभा आम चुनाव-2024 को लेकर सामान्य पर्यवेक्षक जगदीशा केजी की उपस्थिति में जिला सचिवालय के एनआईसी कॉन्फ्रेंस रूम में फतेहाबाद व टोहाना विधानसभा क्षेत्र की बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट का ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से द्वितीय रेंडमाइजेशन का कार्य किया गया।

इस दौरान उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर, चुनाव खर्च पर्यवेक्षक सुधाकर शुक्ला, पुलिस पर्यवेक्षक एसआर हरि प्रसाद, अंडरट्रेनी आईएएस आकाश शर्मा, टोहाना आरओ एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा, फतेहाबाद आरओ एवं एसडीएम डॉ. जयवीर यादव सहित चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

सामान्य पर्यवेक्षक जगदीशा केजी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी करवाने के लिए सोमवार को चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में यह द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया है। सामान्य पर्यवेक्षक की मौजूदगी में सर्वप्रथम फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र की बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट की रेंडमाइजेशन की गई। इसके उपरांत टोहाना विधानसभा क्षेत्र की बीयू, सीयू, व वीवीपैट की द्वितीय रेंडमाइजेशन की गई। इस प्रक्रिया के दौरान मौके पर मौजूद चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों से संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का चयन कर रेंडमाइजेशन किया गया।

प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों व आजाद उम्मीदवारों से सुझाव भी आमंत्रित किए

इसके अलावा सामान्य पर्यवेक्षक ने चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों व आजाद उम्मीदवारों से सुझाव भी आमंत्रित किए। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि जिला में तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 708 पोलिंग बूथ है। टोहाना के लिए 233, फतेहाबाद के लिए 244 और रतिया के लिए 231 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। विधानसभा आम चुनाव को लेकर जिला में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को चुनावों के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

उन्होंने चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे भी नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही उपायुक्त ने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय का टोल फ्री नंबर 1950 स्थापित किया गया है, जिस पर मतदाता तथा मतदान से संबंधित सूचना प्राप्त की जा सकती है।

 

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न करवाने में माइक्रो ऑब्जर्वर की अहम भूमिका : जगदीशा केजी