(Haryana Assembly Result)करनाल। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग की काउंटिंग आज सुबह से शुरू हो चुकी है। वोटिंग की काउंटिंग के साथ ही प्रत्याशी का होंसला भी बढ़ता जा रहा है मतगणना केंद्रों के बाहर सभी पार्टियों के समर्थक भारी संख्या में मौजूद हैं। सभी कार्यकर्ताओं की आंखे भी मतगणना पर टिकी हुई है। जैसे समय बीत रहा है समर्थकों की गिनती भी बढ़ती जा रही है। जिले के सभी लोगो की निगाहे भी मतगणना के रुझानों पर। प्रत्याशियों के साथ साथ कार्यकर्ता भी रुझानों पैर आज उम्मीद लगाये बैठे है।
वहीं पुलिस का पहरा भी कड़ा है। किसी भी समर्थक को मतगणना केंद्र के नजदीक जाने की अनुमति नहीं है। वहीं तकरीबन हर सेंटर पर नोवे राउंड की गिनती समाप्त हो चुकी है। नोवे राउंड की गिनती के बाद ज्यादात्तर सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जगमोहन आनंद 54183 बढ़त बनाए हुए हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी सुमिता वीरक 33014 वोट के साथ बढ़ रहे है।
करनाल में भाजपा प्रत्याशी जगमोहन आनंद 54183 (+21169) वोटो की बढ़त के साथ आगे चल रहे है वही कांग्रेस प्रत्याशी सुमिता वीरक 33014 (-21169 ) वोटो से पीछे चल रही है
करनाल में प्रत्याशियों की वोट की गिनती :
1 करनाल से भाजपा प्रत्याशी जगमोहन आनंद 54183 (+21169) और कांग्रेस प्रत्याशी सुमिता वीरक 33014 (-21169)
2 असंध से भाजपा प्रत्याशी योगीन्द्र सिंह राणा 23618 (+4931 ) और कांग्रेस प्रत्याशी शमशेर सिंह गोगी 18687 (-4931 )
3 नीलोखेड़ी से भाजपा प्रत्याशी भगवान दास 47192 (+12260 ) और कांग्रेस प्रत्याशी धर्मपाल 34932 (-12260 )
4 घरोंदा से भाजपा प्रत्याशी हरविंदर कल्याण 35049 (+6385 )और कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंदर सिंह राठौर(-6385 )
5 इंद्री से भाजपा प्रत्याशी राम कुमार कश्यप 56127 (+4086 )और कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कम्बोज(-4086 )
यह भी पढ़ें : Haryana Asssembly Result 2024 : लाडवा नोवे रूझान में कांग्रेस-भाजपा में कड़ा मुकाबला