Categories: राजनीति

Assembly Election Expenditure पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों में प्रचार पर बीजेपी के लगाए 252 करोड़ इसका 60 प्रतिशत केवल बंगाल चुनाव में किया खर्च

आज समाज डिजिटल

Assembly Election Expenditure : ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इस वर्ष के शुरू में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार पर 154.28 करोड़ रुपए खर्च किए। वहीं, बीजेपी ने पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव में प्रचार पर कुल 252 करोड़ रुपए खर्च किए। बीजेपी की खास बात यह रही कि उसके द्वारा खर्च की गई कुल राशि का 60 प्रतिशत हिस्सा अकेले उसने बंगाल में चुनाव प्रचार पर खर्च किया गया।

गौरतलब है कि टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की थी। बीजेपी ने चुनाव आयोग को चुनाव में किए गए खर्च का जो ब्यौरा सौंपा है, जिसके मुताबिक खर्च किए गए 252,02,71,753 रुपए में से 151 करोड़ रुपए पार्टी की ओर से बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए खर्च किए गए थे। यह विधानसभा चुनावों में प्रचार पर खर्च की गई कुल रकम का आधे से भी ज्यादा हिस्सा है।

तीसरी बार सत्ता में वापसी करने में कामयाब रही है टीएमसी (Assembly Election Expenditure)

गौरतलब है कि यहां बीजेपी ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। पार्टी ने यहां 200 से ज्यादा सीटें हासिल करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन सिर्फ 77 सीटें ही जीत सकीं। वहीं, टीएमसी ने लगातार तीसरी बार बंगाल में सत्ता में वापसी की। बीजेपी ने चुनाव आयोग को दिए ब्योरे में कहा है कि बंगाल के अलावा पार्टी ने असम चुनाव में 43.81 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस ने पुडुचेरी में 4.79 करोड़ रुपए, तमिलनाडु में 22.97 करोड़ रुपए और केरल में 29.24 करोड़ रुपए चुनाव प्रचार पर खर्च किए थे। पश्चिम बंगाल में इतना खर्च करने के बाद भी बीजेपी ममता बनर्जी को सत्ता में आने से नहीं रोक सकी। हालांकि बीजेपी के लिए राहत की बात यह रही कि वह बंगाल में वह पहली बार मुख्य विपक्षी पार्टी बनने में कामयाब रही। यहां वाम दलों और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया।

असम व पुडुचेरी में बीजेपी ने दोबारा बनाई है सरकार (Assembly Election Expenditure)

असम में बीजेपी ने सत्ता में दोबारा वापसी की। वहीं पुडुचेरी में पार्टी पहली बार गठबंधन की सरकार बनाने में कामयाब रही। यहां कांग्रेस को सत्ता गंवानी पड़ी। तमिलनाडु में भाजपा को सिर्फ 2.6 फीसदी वोट मिले। दक्षिण के इस राज्य में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) अपने चिर प्रतिद्वंद्वी आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआइएडीएमके) से सत्ता छीनने में सफल रही।

यहां बीजेपी और एआइएडीएमके मिलकर चुनाव लड़ रहे थे। केरल में एक बार फिर वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) अपनी सत्ता बचाने में सफल रहा। यहां बीजेपी को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी। कांग्रेस भी सत्ता में वापसी का सपना पूरा नहीं कर सकी।

Also Read : Sensex 32 अंक की बढ़त के साथ 60,718 पर हुआ बंद

Connect Us : Twitter

Sameer Saini

Recent Posts

Punjab Breaking News : शिअद वारिस पंजाब दे सदस्यता अभियान शुरू करेगा

प्रदेश की नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी…

13 minutes ago

RG Kar Rape-Murder Case: संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सजा का ऐलान

ट्रेनी डॉक्टर के दुष्कर्म एवं हत्या कर दी थी संयज का घटना में शामिल होने…

17 minutes ago

Punjab News Today : पंजाब में औद्योगिक निवेश बढ़ाने पर मंथन

औद्योगिक निवेश करने वाले किसी भी उद्योगपति को कोई भी परेशानी न आने दी जाए…

26 minutes ago

Punjab News : आशीर्वाद योजना के तहत 30.35 करोड़ रुपए जारी : डॉ. बलजीत कौर

प्रदेश के 16 जिलों के 5951 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़…

38 minutes ago

Maharashtra: सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला करने वाला ठाणे से गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी Saif Ali Khan Stabbing, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…

1 hour ago

Delhi Congress News : आप और भाजपा निम्न स्तर की राजनीति कर रहे : यादव

कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल Delhi Congress…

2 hours ago