Assembly Election-2024: मनोहर लाल को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीटी रोड बेल्ट पर कितना होगा , पढ़िए विश्लेषण 

0
245
सांसद मनोहर लाल खट्टर
सांसद मनोहर लाल खट्टर
Aaj Samaj (आज समाज), Assembly Election-2024,करनाल,इशिका ठाकुर : हाल ही में भारत में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हैं जहां पर एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई है । लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी को पहले से कम सीट मिली है। अगर हरियाणा राज्य की बात करें हरियाणा में 10 लोकसभा सीट है।  जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने 10 में से 5 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि 2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर हासिल की थी। लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ पहले से गिर गया है।
वही हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद मनोहर लाल खट्टर ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर हरियाणा में भाजपा की जीत वाली पांच लोकसभा सीटों में से सबसे ज्यादा मार्जिन करीब 2 लाख से ऊपर वोट से जीत हासिल की है। जिसके बाद उनकों मोदी के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। उनके साथ राव इंद्रजीत को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी अब 2024 के अंत में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी में जुट गई है।
 जीटी रोड बेल्ट से करनाल लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद मनोहर लाल और दक्षिण हरियाणा से गुड़गांव लोकसभा से नव निर्वाचित सांसद राव इंद्रजीत को मंत्रिमंडल में शामिल करने के क्या है मायने
 शुरुआती समय से हरियाणा की राजनीति या केंद्र की राजनीति में हरियाणा की जीटी रोड बेल्ट का अहम रोल रहा है और भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में जीटी रोड बेल्ट पर लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की गई थी । लेकिन इस बार जीटी रोड बेल्ट पर भारतीय जनता पार्टी को नुकसान हुआ है। जिसमें सोनीपत और अंबाला सीट पर भारतीय जनता पार्टी की हार हुई है। लेकिन जी टी रोड बेल्ट पर आने वाले करनाल लोकसभा सीट से बने सांसद मनोहर लाल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।
इनके साथ दक्षिण हरियाणा से गुरुग्राम लोक सभा सीट से जीत हासिल करने वाले राव इंद्रजीत को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है। जहां जीटी रोड बेल्ट पर भारतीय जनता पार्टी पहले से कमजोर हुई है तो वहीं अब एक बार फिर से आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अब जीटी रोड बेल्ट और दक्षिण हरियाणा को मजबूत करने का काम करने पर शुरू हो गई है । जिसके चलते इन दोनों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। आज समाज  शुरुआती समय से ही बता रहा था कि अगर करनाल लोकसभा सीट से मनोहर लाल जीत हासिल करते हैं तो उनको कैबिनेट में शामिल किया जाएगा, आज समाज की रिपोर्ट के अनुसार बिल्कुल ऐसा ही हुआ। जीटी रोड बेल्ट से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने से आने वाले चुनाव पर भारतीय जनता पार्टी अपने आप को मजबूत दिखाना चाहती है। जिसके चलते यह पद मनोहर लाल को दिया गया है तो वहीं दक्षिण हरियाणा को भी मजबूत करने के लिए राव इंद्रजीत को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।.

 25 साल बाद करनाल लोकसभा सांसद को किया गया मंत्रिमंडल में शामिल

करनाल लोकसभा सीट पर 25 सालों के बाद किसी सांसद को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है 1999 में आई डी स्वामी ने करनाल लोकसभा सीट जीत हासिल की थी जो भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़े थे उसके बाद उनका केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था । उसके बाद यहां पर कई सांसद रहे लेकिन किसी को भी पार्टी द्वारा करनाल लोकसभा से आने वाले सांसद को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया। लेकिन अब 25 सालों के बाद एक बार फिर से भाजपा के द्वारा मनोहर लाल खट्टर को करनाल लोकसभा से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है । जो करनाल लोकसभा लोगों के लिए बहुत ही बड़ी बात है । क्योंकि उनको लगता है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने से जहां पर विकास कार्यों में तेजी आएगी ,तो वहीं  अपने लोकसभा के मुद्दों को वह केंद्र तक पहुंचाने का काम करेंगे। हालांकि इस सीट पर कांग्रेस पार्टी के कई प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। लेकिन कभी भी उनके द्वारा करनाल लोकसभा से  बने सांसद को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया लेकिन भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 25 सालों के बाद मनोहर लाल को शामिल करके आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रूपरेखा तैयार की गई है।
 लोकसभा चुनाव में जीटी रोड बेल्ट और दक्षिण हरियाणा में कितनी विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की हुई हार 
 2024 लोकसभा चुनाव में हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों में से पांच लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी जीतने में कामयाब रही । तो 5 सीटों पर उनको हार का मुंह देखना पड़ा,  अगर हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर आने वाली 90 विधानसभा सीटों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी ने 44 विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है तो वहीं 46 विधानसभा सीटों पर उन्होंने हार का मुंह देखना पड़ा है।

जी टी रोड बेल्ट पर कहां हुई हार कहां हुई जीत –

जीटी रोड बेल्ट पर अंबाला लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की हार हुई। यहां पर भाजपा प्रत्याशी  बनतो
कटारिया ने कालका, पंचकूला, अंबाला कैंट और यमुनानगर विधानसभा सीट पर जीत हासिल की जबकि पांच विधानसभा सीटों नारायणगढ़, अंबाला शहर, मुलाना, साडोरा और जगाधरी विधानसभा पर उनको हार का मुंह देखना पड़ा है।
कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई लेकिन यहां कुरूक्षेत्र लोक सभा सीट के अंदर जो विधानसभा शामिल है जहां पर भारतीय जनता पार्टी ने पांच विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की जबकि चार विधानसभा सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा है।

 करनाल लोक सभा सीट  –

करनाल लोकसभा सीट के अंदर नौ विधानसभा शामिल है जहां पर करनाल जिले की पांच विधानसभा और पानीपत जिले की चार विधानसभा है,  यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने करनाल लोकसभा के साथ उसके अंतर्गत आने वाली नौ विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है।

सोनीपत लोकसभा सीट  –

भारतीय जनता पार्टी को सोनीपत लोकसभा सीट से इस बार हार का मुंह देखना पड़ा है, यहां पर सोनीपत लोकसभा के अंदर नौ विधानसभा शामिल है जहां पर चार विधानसभा पर  भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा जबकि पांच विधानसभा सीटों पर उनको जीत हासिल हुई है।

दक्षिण हरियाणा में कितनी विधानसभा सीटों पर  बीजेपी को मिली हार

दक्षिण हरियाणा राजनीति के लिहाज से काफी अहम रहता है यहां पर फरीदाबाद और गुरुग्राम दो लोकसभा सीट आती है । जहां पर पिछले तीन प्लान से भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रहा है। इस बार भी इन दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है फरीदाबाद लोक सभा सीट से कृष्णपाल गुर्जर तो वहीं गुरुग्राम लोकसभा सीट से राव इंद्रजीत ने जीत हासिल की है।
 गुरुग्राम लोकसभा सीट के अंतर्गत 9 विधानसभा सीट आती है जहां पर भारतीय जनता पार्टी ने छह विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की जबकि तीन विधानसभा सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा है।
 वहीं अगर फरीदाबाद लोकसभा सीट की बात करें इसके अंतर्गत भी 9 विधानसभा सीट आई हैं जहां पर भारतीय जनता पार्टी ने छह विधानसभा सीटों पर लीड की थी जबकि तीन विधानसभा सीटों पर उनको हार मिली है।
 जीटी रोड बेल्ट से मनोहर लाल और दक्षिण हरियाणा से राव इंद्रजीत को मंत्रिमंडल में शामिल करने से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को कितना होगा फायदा
 वरिष्ठ पत्रकार विनोद मैहला ने बताया कि लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद से ही भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में 2024 के अंत में होने वाले वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है  उन्होंने कहा कि हरियाणा से मनोहर लाल खट्टर जो जीटी रोड बेल्ट पर प्रमुख संसद के रूप में उभरे हैं और दक्षिण हरियाणा से भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता राव इंद्रजीत  को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। यह भारतीय जनता पार्टी का आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा कदम है क्योंकि जीटी रोड बेल्ट और दक्षिण हरियाणा की लोकसभा सीटों को मिलाकर छह लोकसभा सीट बनती है।  जिनमें कुल 54 विधानसभा आती है ।
भारतीय जनता पार्टी जीटी रोड बेल्ट और दक्षिण हरियाणा पर मजबूती के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ना चाहती है । जिसके चलते इन दोनों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। उन्होंने बताया कि जीटी रोड बेल्ट का और दक्षिण हरियाणा का हरियाणा की राजनीति में काफी अहम रोल रहता है। 2014 और 2019 लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीटी रोड बेल्ट और दक्षिण हरियाणा में जीत हासिल की थी एक बार फिर से इन दोनों के जरिए वह आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना चाहती है। अब देखने वाली बात ही है होगी कि इन दोनों को मंत्रिमंडल में शामिल करने से आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव पर भारतीय जनता पार्टी कितनी सीटों पर जीत हासिल कर पाती है और एक बार फिर से अपनी सरकार बन पाती है या नहीं।