Aaj Samaj (आज समाज), Assembly Election 2023 Voting, रायपुर/एजल: छत्तीसगढ़ और मिजोरम में आज सुबह से विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा। आज पहले चरण की 20 सीटों पर वोटिंग चल रही है। सुबह 9 बजे तक 10 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है। वहीं मिजोरम में आज सभी 40 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 8.57 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे।

छत्तीसगढ़ : 40,78,681 मतदाता 223 उम्मीदवार

छत्तीसढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग और राजनांदगांव सहित चार अन्य जिलों की 20 सीटों में राज्य के 40,78,681 मतदाता 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। बता दें कि 20 में से 10 सीटों पर सुबह तीन और बाकी की 10 सीटों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। अब तक आम जन के साथ ही मंत्री कवासी लखमा और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह व भाजपा-कांग्रेस के कई प्रत्याशी मताधिकार कर इस्तेमाल कर चुके हैं।

सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में हमला

छत्तीसगढ़ में जारी मतदान के बीच राज्य में सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। तोंडामरका के पास हुए आईईडी ब्लास्ट में कोबरा 206 बटालियन का जवान आईईडी घायल हो गया है। जवान की टीम एरिया डोमिनेशन के लिए निकली थी, तभी ये ब्लास्ट हुआ। निरीक्षक श्रीकांत का पैर ब्लास्ट में जख्मी हो गया। फिलहाल घायल जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

ईवीएम खराब, वोट नहीं डाल पाए मिजोरम सीएम

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी की वजह से मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा वोट नहीं डाल पाए है। उन्होंने कहा कि मशीन खराब थी, इस वजह से मुझे कुछ देर इंतजार करना पड़ा। हालांकि, मशीन जब ठीक नहीं हुई तब मैं निकल गया। अब मैं मॉर्निंग मीट के बाद वोट डालूंगा।

सभी लोग वोट जरूर डालें : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई! मिजोरम के भी सभी लोगों से पीएम मोदी ने वोट डालने की अपील की है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook