Assault with Woman महिला के साथ मारपीट करने वाला पति व देवर गिरफ्तार

0
406
Assault with Woman
नरेश,कैथल:
Assault with Woman: सिविल लाइन थाना पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ कर मारपीट करने के मामले में उसके पति व देवर को गिरफ्तार कर लिया है।(Assault with Woman) थाना सिविल लाईन की एक कालोनी निवासी महिला की शिकायत अनुसार पीडिता के पति बलवान व देवर सतपाल ने उसके चरित्र पर शक करके उसके साथ मारपीट की और पीड़िता के देवर ने उसके साथ मारपीट व छेडछाड की।
जिस पर थाना सिविल लाईन में विभिन्न धाराओं के तहत मामला(Assault with Woman) दर्ज करके जांच थाना सिविल लाईन पुलिस की लेडी एचसी सुनील देवी द्वारा करते हुए देवर सतपाल व पति बलवान दोनों निवासी प्योदा रोड को गिरफ्तार कर लिया गया।