Assault With Security Guard : सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट कर मोबाइल फोन और पर्स छीना, मामला दर्ज 

0
215
Aaj Samaj (आज समाज),Assault With Security Guard,पानीपत: रिफाइनरी रोड पर अज्ञात लड़कों द्वारा मोटरसाइकिल सवार सिक्योरिटी गार्ड को रुकवाकर मारपीट करने और मोबाइल एवं पर्स छीन कर ले जाने का मामला सामने आया है। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में कर्मबीर वासी बड़ौली ने बताया कि वह रिफाइनरी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। 3 सितंबर सुबह 5 बजे वह ड्यूटी पर जाने के लिए अपने घर से निकला था। जैसे ही वह बलराम गौशाला के पास पहुंचा तो उसके पीछे मोटरसाइकिल पर आ रहे तीन लड़कों ने उसकी मोटरसाइकिल को रुकवाकर लात घुस्से मारने लगे । तीनों लड़के मेरा मोबाइल फोन और पर्स छीन कर भाग गए। मेरे पर्स में 1 हजार रुपए नकद के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड, रिफाइनरी गेट पास थे। तीनों अज्ञात लड़कों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। सदर थाना पुलिस में सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर तीन अज्ञात लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।