Aaj Samaj (आज समाज),Assault With Lane Attendant,पानीपत : डाहर टोल पर एक लेन अटेंडेंट के साथ कार सवार द्वारा टोल पर लेन अटेंडेंट के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में आशीष पुत्र राजकुमार वासी गॉव खरखड़ी थाना लोहारू जिला भिवानी ने कहा मै डाहर टोल पर लेनअटेंडेंट के पद पर नियुक्त हूँ। जब मै अपनी ड्यूटी पर तैनात था करीब 2 बजे एक युवक लाइन नंबर 10 पर गाड़ी लेकर आया जो गाड़ी चालक ने अपना नाम अंग्रेज निवासी इसराना बताया। गाड़ी निकालने को लेकर मेरे साथ कहा सुनी हो गई थी व टोल का बैरिगेट तोड़ कर गाड़ी लेकर भाग गया और फिर करीब 2:30 बजे  अंग्रेज मोटर साईकिल लेकर जिसके साथ सोनू पुत्र सतबीर तथा अन्य कालू नाम का एक और व्यक्ति सवार था आये और अपने साथ डंडे लिए हुए थे जिन्होंने आते ही मेरे को कहा कि इसको गाड़ी न निकालने का मजा चखा दो।  उन्होंने अपने हाथो में लिए हुए डण्डो से चोटे मारी जो झगड़ा देखकर टोल पर अन्य कर्मचारी जो डियूटी पर थे आये। उन्होंने देखकर ये तीनो अपनी मोटर साईकिल पर अपने डण्डो सहित मौके से भाग गये और भागते समय कह रहे थे आज तो तू बच गया फिर कभी गाड़ी रोकी तो तेरे को जान से मारेंगे। पुलिस ने आशीष के बयान पर उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।