Aaj Samaj (आज समाज),Assault With A Weapon, पानीपत: अनाज मंडी रोड पर हथियार के बल पर युवक से मारपीट करने व धमकी देने के मामले में थाना औद्योगिक सेक्टर 29 की किशनपुरा चौकी पुलिस टीम ने बुधवार देर शाम आरोपी को गोहाना रोड फ्लाईओवर पुल के पास से गिरफ्तार किया। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि थाना औद्योगिक सेक्टर 29 की किशनपुरा चौकी में अनाज मंडी निवासी सुरजीत पुत्र जयकरण ने शिकायत देकर बताया था कि अनाज मंडी में उनकी देशवाल ट्रेडिंग कंपनी के नाम से दुकान है। दुकान के ऊपर मकान है। इसके अलावा अनाज मंडी गेट के पास उनकी कपड़े व जूते की दुकान है। 12 जुलाई की शाम करीब 5:45 बजे वह अपनी कार से अनाज मंडी घर से दुकान की ओर जा रहा था।
  • वारदात में प्रयोग एक लाइसेंसी पिस्टल, 8 जिंदा रौंद व फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद

आरोपी विकास मौके से अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी लेकर फरार हो गया

अनाज मंडी रोड़ पर पहुंचने पर सेक्टर 7 निवासी विकाश नैन पुत्र राजपाल अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से आया और उसकी कार के आगे फॉर्च्यूनर गाड़ी लाकर रोक दी। वह अपनी कार से उतरा तो आरोपी विकास नैन ने उसके उपर पिस्टल तानकर थपड़ मारा। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए कहने लगा की आज के बाद तुम मुझसे पैसे वापिस नही मांग सकेगा। मौके पर भीड़ इक्कठा हो गई उसने मौका पाकर आरोपी विकास को धक्का मारा। आरोपी के हाथ से पिस्टल नीचे गिर गई। जान बचाने के लिए वह मौके से पिस्टल उठाकर चौकी में आया। भीड़ को इक्कठा होते देख आरोपी विकास मौके से अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस टीम ने पिस्टल को अनलोड किया जिसकी बैरल से एक व मैग्जीन में 7 जिंदा रौंद मिले। पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

उसका अनाज मंडी निवासी सुरजीत के साथ पैसों का लेन देन था

इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि किशनपुरा चौकी पुलिस टीम ने बुधवार देर शाम आरोपी विकास नैन को गोहाना रोड फ्लाईओवर पुल के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया वह ट्रांसपोर्ट का काम करता है। उसका अनाज मंडी निवासी सुरजीत के साथ पैसों का लेन देन था। 12 जुलाई की शाम वह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से नई सब्जी मंडी में जा रहा था। सामने से उसको सुरजीत कार में आता हुआ दिखाई दिया तो उसने अपनी गाड़ी को घूमाकर उसकी कार के आगे अड़ा दिया। गाड़ी से उतरकर उसने सुरजीत से पैसे मागे तो वह मना करने लगा। तभी उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर सुरजीत पर तान दी और थपड़ मारा। सुरजीत ने धक्का मारा तो उसकी लाईसेंसी पिस्टल वही पर गिर गई। भीड़ को इक्कठी होते देख वह जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी फॉर्च्यूनगर गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गया था।