Aaj Samaj (आज समाज), Assault On Pregnant Woman, पानीपत : सात माह की गर्भवती महिला के साथ उसके पति, सास व ससुर ने इसलिए मारपीट की, क्योंकि वह लिंग जांच के लिए तैयार नहीं हो रही थी। उन्होंने मारपीट के दौरान गर्भवती महिला के पेट पर लात मारी। जिससे उसके पेट में पल रही सात माह की बच्ची की मौत हो गई। महिला ने मृत शिशु लड़की को जन्म दिया। महिला की शिकायत पर मतलौडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव नोहरा वासी पिंकी ने बताया कि वर्ष 2021 में उसकी शादी जलमाना (पानीपत) वासी नितिन पुत्र शीशपाल के साथ हुई थी। उसके ससुर शीशपाल हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं और फरीदाबाद सीआईए में तैनात हैं। जिसका रोब दिखाकर शादी के बाद से ही वो उसे दहेज के लिए तंग करने लग गए थे।
बच्चे की लिंग जांच के लिए दबाव बना रहे थे
पति, सास व ससुर ने मिलकर कई बार उसके साथ मारपीट की। अब वह सात माह की गर्भवती थी। पिंकी ने बताया कि उसके पति नितिन, ससुर शीशपाल व सास बीता गर्भ में पल रहे बच्चे की लिंग जांच के लिए दबाव बना रहे थे। वो चाहते थे कि यदि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की मिली तो गर्भपात करवा देंगे। जिसके लिए पिंकी ने साफ मना कर दिया। मना करने के बाद चार दिसंबर को पिंकी के साथ पति, सास व ससुर तीनों ने मिलकर मारपीट की और उसके पेट में भी लात मारी। मारपीट का पता लगने के बाद पिंकी का भाई नितिन उसे अपने साथ मायके गांव नोहर ले आया। रात को ही पिंकी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई।
सात दिसंबर को पिंकी ने मृत शिशु लड़की को जन्म दिया
पांच दिसंबर को स्वजनों ने पिंकी को पानीपत के एक निजी अस्पताल में डाक्टर को दिखाया। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट करवाने पर पेट में पल रहा शिशु मृत मिला। स्वजनों ने पिंकी को तुरंत पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। सात दिसंबर को पिंकी ने मृत शिशु लड़की को जन्म दिया। पिंकी ने आठ दिसंबर को थर्मल चौकी पुलिस को मामले की शिकायती दी। थर्मल चौंकी इचार्ज सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि शिकायत मिलते ही शनिवार सुबह मृत शिशु लड़की का पोस्टमार्टम करवा कर शव को स्वजनों के हवाले कर दिया था। पिंकी की शिकायत के आधार पर पिंकी के पति नितिन, सास बीता व ससुर शीशपाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 313, 406, 498, 98 ए व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Vikas Bharat Sankalp Yatra : भाजपा नेताओं ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत
यह भी पढ़ें : Detailed Feedback Regarding New Votes : रोल ऑब्जर्वर एवं मंडल आयुक्त साकेत कुमार ने राजौंद के बूथों का किया निरीक्षण
Connect With Us: Twitter Facebook