नीवन, शहजादपुर :
थाना शहजादपुर में दर्ज मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले में गत दिवस सी.आई.ए.-नारायणगढ के पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी अवतार सिंह को न्यायालय के आदेशानुसार जांच में शामिल किया गया।
बता दें कि शिकायतकर्ता सोमनाथ निवासी गांव मुकन्दपुर ने 05 जनवरी, 2021 को थाना शहजादपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 4 जनवरी, 2021 को गांव मुकन्दपुर में आरोपी मनदीप निवासी टोका, कृष्ण, नरेश, अवतार, बिन्द्र, पालाराम, दयाल, गुरविन्द्र सिंह उर्फ बिन्द्र निवासी गांव मुकन्दपुर व आरोपी महिलाओं ने उससे मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।