आज समाज डिजिटल,कनीना:
कनीना थाने के गांव बवाना में एक व्यक्ति से मारपीट करने वाले 3 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है।
महेश कुमार पुलिस ने बताया कि 17 अप्रैल को रात्रि सुबह करीब 1:30 से दो बजे के बीच सरसों के कट्टे उतारकर बीसी चौपाल में आराम करने के लिए सोया हुआ था कि कमरे के दरवाजे से आवाज आई। दरवाजा खोला तो 3 जनों ने हमला कर दिया। हमले में कुशवंत, शिवनरेश तथा एक अन्य व्यक्ति ने हमला बोल बुरी तरह से पिटाई की। घायल के शोर मचाने पर सत्यवान नामक व्यक्ति ने छुड़वाया, पुलिस को फोन किया। स्वजन घायल को अस्पताल ले गए जहां से उन्हें रोहतक रेफर कर दिया गया।
Connect With Us: Twitter Facebook