बवाना में 3 लोगों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज

0
377
assault case registered

आज समाज डिजिटल,कनीना:

कनीना थाने के गांव बवाना में एक व्यक्ति से मारपीट करने वाले 3 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है।
महेश कुमार पुलिस ने बताया कि 17 अप्रैल को रात्रि सुबह करीब 1:30 से दो बजे के बीच सरसों के कट्टे उतारकर बीसी चौपाल में आराम करने के लिए सोया हुआ था कि कमरे के दरवाजे से आवाज आई। दरवाजा खोला तो 3 जनों ने हमला कर दिया। हमले में कुशवंत, शिवनरेश तथा एक अन्य व्यक्ति ने हमला बोल बुरी तरह से पिटाई की। घायल के शोर मचाने पर सत्यवान नामक व्यक्ति ने छुड़वाया, पुलिस को फोन किया। स्वजन घायल को अस्पताल ले गए जहां से उन्हें रोहतक रेफर कर दिया गया।

 

Read Also: नगर परिषद व नगर पालिका चुनावों में भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीतेगें : प्रो. रामबिलास शर्मा Former Education Minister Rambilas Sharma

Read Also: बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए आज मेडिकल बायोटैक्नोलोजी के विकास को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है: पं भगवत दयाल शर्मा Promote The Development Of Medical Biotechnology

Connect With Us: Twitter Facebook