आज समाज डिजिटल,कनीना:

कनीना पुलिस ने महिला के बयान पर 2 लोगों के विरुद्ध मारपीट एवं बदतमीजी करने का मामला दर्ज किया है। मीना ने पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि कि वह अपनी सास बबली देवी के साथ खेतों में जा रही थी कि नितेश व अशोक कुमार पिता और पुत्र ने उन्हें जबरदस्ती पकड़कर घर ले गए बदतमीजी करने लगे जब उनकी सास ने छुड़वाने का प्रयास किया तो डंडों से मारपीट की। तत्पश्चात उन्होंने अपने फोन से पुलिस को सूचना दी पुलिस ने आकर उन्हें छुड़वाया। उन्होंने कहा कि उनके विरुद्ध दो बार पहले भी छेडख़ानी करने शिकायत दे चुके हैं और कपड़े फाड़ दिए गए जिसको लेकर उन्होंने परिवार की रक्षा करने की मांग की है। कनीना पुलिस ने दोनों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।