Aaj Samaj (आज समाज), Assandh Team Of Karnal Police, करनाल,15 जनवरी , इशिका ठाकुर :
करनाल पुलिस की असंध टीम ने अवैध असला रखने वाले एक आरोपी अभिषेक वासी नजदीक गणेश मंदिर वार्ड नंबर 04, असंध को गिरफ्तार किया है ।

इस पर जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सचिन कुमार ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक नजायज देशी पिस्तौल 315 बोर, चार जिंदा रौंद 32 बोर व चार जिंदा रौंद 315 बोर बरामद किए गए है। इस संबंध में आरोपी अभिषेक के खिलाफ थाना असंध में सशस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुछताज में पाया गया कि आरोपी अभिषेक यह असला शौकिया तौर पर अपने मामा के लड़के सोनू वासी असंध से लेकर आया था। जिसकी भी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। आरोपी को अदालत में पेश न कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें  : Murder Case : प्रेमिका के पति द्वारा प्रेमी की हत्या करने के मामले में प्रेमिका सहित दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें  : Ramotsav in Ayodhya: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आरपीएस में 22 जनवरी को जलाएं जाएंगे 2 लाख 51 हजार दीपक

Connect With Us: Twitter Facebook