Assandh News: प्रदेश में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनना तय : शेर प्रताप शेरी

0
335
assandh news Speakers in the meeting raised the demand to give ticket to Sher Pratap Sheri

असंध: प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है और इस बार निश्चित रूप से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। उपरोक्त विचार कांग्रेस किसान सैल के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शेर प्रताप शेर प्रताप शेरी ने करनाल रोड पर स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहे। शेरी ने कहा कि शीघ्र ही लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा प्रदेश के सभी 90 हल्को में पैदल यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा को लेकर जल्दी तिथि तय कर दी जाएगी। असंध हल्के में यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से सुझाव मांगे गए। बैठक में अनदाता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरमुख सिंह, दिलबाग नंबरदार बल्ला , पूर्व सरपंच राजबीर बल्ला , ब्राह्मण सभा के पूर्व जिला प्रधान सुखदेव शर्मा , राजबीर कश्यप व तेजी बस्सी ने कांग्रेस हाईकमान से शेर प्रताप शेरी को टिकट देने की मांग की। सभी वक्ताओं ने कहा कि शेर प्रताप शेरी पार्टी के स्थानीय, संघर्षशील व मेहनती नेता है और कई वर्षों से पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे है।‌ कांग्रेस नेता शेरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा की जनता ने कांग्रेस के पक्ष में ऐतिहासिक जनादेश दिया है। हरियाणा की सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को जहां 5 सीटों पर जीत मिली वही वोट में जबरदस्त इजाफा हुआ। लोकसभा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शेरी ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के पूर्व प्रधान कृष्ण मान बल्ला , दिलावर मान बल्ला ,मंगली राम शर्मा,मंगलवीर सिंह, सिराजुद्दीन दुपेडी, मास्टर भल्लेराम बैनिवाल , राजेंद्र दूपेडी,करतार मलिक ,श्यामपाल रोहिल्ला , जोगिंदर झिड़ा , हरभजन सिंह निशोरिया ,जोगिंदर मोरमाजरा ,सतबीर सिंधड़ , ओमप्रकाश सिंधड ,मुख्यतार सिंह ,सुकरमपाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।