कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे
चुके हैं जगदीश झींडा, अब प्रधान पद के प्रमुख दावेदार हैं झींडा
असंध: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी असंध क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 से पंथक दल झींडा ग्रुप प्रमुख जगदीश सिंह
झींडा ने जीत दर्ज की है। असंध एसडीएम एंव रिटर्निंग ऑफिसर राहुल ने जगदीश झींडा काे जीत का प्रमाण पत्र साैंपा। झींडा ने चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी बलकार सिंह वडैच काे 1941 वाेटाें से हराया। असंध के वार्ड नंबर 18 में कुल 8292 वाेट पाेल हुई थी। इसमें जीत दर्ज करने वाले जगदीश झींडा काे 4216 वाेट मिली। जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले बलकार सिंह काे 2275 वाेट मिली। इसी के साथ नरवैर सिंह रतक 1163 वाेट लेकर तीसरे स्थान पर रहे। जबकि सिमरनजीत मान के अकाली ग्रुप से चुनाव लड़ रहे सुखविंद्र सिंह काे महज 620 वाेट ही मिले। सभी बूथाें पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर राहुल, डीएसपी महाबीर सिंह, थाना प्रभारी राकेश कुमार पुलिस टीम सहित लगातार गश्त करते रहे। बता दें कि पिछले करीब 22 साल से हरियाणा से सिखाें की कमेटी बनाए जाने की मांग थी। तत्कालीन कांग्रेस सरकार में कमेटी बनी थी और जगदीश झींडा काे प्रधान बनाया गया था। अब चुनाव जीतने के बाद जगदीश झींडा प्रधान पद के प्रमु़ख दावेदार हैं।
जीत के बाद बाेले झींडा : हर गुरूद्वारा के साथ खाेलेंगे पब्लिक स्कूल
जगदीश झींडा ने कहा कि उनका प्रमुख उदेश्य गुरू ग्रंथ साहब काे सुरक्षित रखना है है। उन्हाेंने कहा कि दसवें पातशाह ने सारा सरबंश वार के खालसा पंथ काे सजाया है। दूसरे कार्य गुरूद्वारा साहब की रक्षा अाैर सुरक्षा करना ताकि काेई बेअदबी न हाे पाए। उन्हाेंने कहा कि बच्चाें की शिक्षा के लिए हर गुरूद्वारा के साथ एक पब्लिक स्कूल खाेला जाएगा। जींद में एक सिख विश्वविद्यालय खाेला जाएगा। झींडा ने कहा कि आज काेई भी सिख काैम का बच्चा पाठी और रागी बनने काे तैयार नहीं है। वह प्रयास करेंगे कि पंजाेखरा साहब में एक एकेडमी खाेली जाएगी। वहां से सिख काैम से युवाओं
काे ग्रंथी सिख और रागी, ढाड़ी बनाया जा सके।
Also Read: chandigarh news: नीरज चोपड़ा ने की शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें