असंध: निफा की असंध शाखा की मीटिंग पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई। जिसमें निफा के राज्य प्रधान श्रवण शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की । राज्य प्रधान श्रवण शर्मा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। डॉ संदीप सिधड को शाखा का सलाहकार नियुक्त किया। पदाधिकारियों का राज्य प्रधान श्रवण शर्मा व जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह गरेटा ने फुल मालाए पहनाकर स्वागत किया। जिला अध्यक्ष व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रणजीत सिंह गरेटा ने कहा कि मानसून के समय पौधारोपण पर विशेष जोर दिया जाएगा और अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएगें । जिला महासचिव हितेश गुप्ता ने शाखा के कार्यो की सराहना की। निफा शाखा अध्यक्ष कुलदीप सिंह मल्ली व अनित चोपड़ा ने सदस्यों से विचार-विमर्श कर आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की। इस अवसर पर मदन गांधी ,नरेश कादियान, श्री ओम राणा , कमल बिंदल, गौरीशंकर, जगतार सिंह, मोहित मित्तल, प्रवीण गोयल, मोहित गोयल,स्वर्ण सिंह, महेंद्र गर्ग , सुनीता भाट , सुरेन्द्र भारद्वाज, लखविंदर सिंह,कुनाल , गुलशन चावला , संजीव कपूर, राहुल भट्ट, चंद्रगुप्त बिंदल,सोनू मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।