Assandh News इग्नू का उद्देश्य कौशल एवं ज्ञान आधारित शिक्षा देना : डॉ. नीतू सेठी 

0
122
असंध। जीवन चानन महिला महाविद्यालय असंध मे स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र 1069 में इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया। इग्नू अध्ययन केंद्र की कोर्डिनेटर डॉ. सिमरत पाल ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त कर चुके छात्र और छात्राओं को बधाई दी। डॉ. नीतू सेठी ने उनकी अध्ययन सामग्री, असाईनमैंट और परीक्षा संबंधित विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने बताया कि कैसे आप दूरस्थ शिक्षा का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि इसमें आयु की कोई सीमा नहीं है।इससे किसी भी आयु का व्यक्ति आसानी से शिक्षा प्राप्त कर सकता हैं। जो लोग कौशल आधारित और ज्ञान आधारित शिक्षा लेना चाहते है उनके लिए इग्नू सबसे उपयुक्त विश्वविद्यालय है।  इग्नू का उद्देश्य विद्यार्थियों को ज्ञान वर्धन करके उनके लिए उत्थान के समान अवसर उपलब्ध करवाना है। आशा बतरा ने बताया कि इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इग्नू अध्ययन केंद्र असंध के लोगो के लिए उच्च शिक्षा प्राप्ति के लक्ष्य मे भरपूर सहयोग दे रहा है। उन्होंने वर्ष भर होने वाली शैक्षणिक गतिविधियों जैसे आनलाईन काउंसलिंग, पाठ्यक्रम औंर शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर के.डी.शर्मा, डॉ. हेमलता शर्मा, दिप्ति दुआ,शैली सिगंला, पूनम,नरेश कुमार, डॉ.सुरेखा आदि उपस्थित रहे।
  • TAGS
  • No tags found for this post.