इशिका ठाकुर, Assandh News : नगर पालिका चुनाव के अंतर्गत अध्यक्ष पद के 9 उम्मीदवार व पार्षद पद के 17 वार्डो से 38 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए है, जिन्हें मंगलवार को चुनाव चिन्ह आबंटित किये गए।
ये भी पढ़ें : फोटो स्टुडियो मालिक को जान से मारने की नियत से फायर करने के 9 आरोपी गिरफ्तार
19 जून को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान
जिनमे र अध्यक्ष पद से चुनावी मैदान में कमलजीत लाडी, एडवोकेट सोनिया बोहत, रवि कुमार, राजबीर सिंह, राजिन्द्र सिंह, राजीव, सतीश कटारिया, सलिन्द्र सिंह तथा सुनील कुमार शामिल है। इसी प्रकार नगर पार्षद पद के वार्ड 1 से दो उम्मीदवार, वार्ड 2 से दो , वार्ड 3 से चार, वार्ड 4 से दो, वार्ड 5 से तीन, वार्ड 6 से तीन, वार्ड 8 से दो, वार्ड 9 से दो, वार्ड 10 से तीन, वार्ड 11 से तीन, वार्ड 12 से दो, वार्ड 13 से दो, वार्ड 14 से दो, वार्ड 15 से दो, वार्ड 16 से दो तथा वार्ड 17 से दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। 19 जून को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा और मतों की गणना 22 जून को प्रात: 8 बजे से शुरू होगी।
अध्यक्ष पद के लिए पार्टी सिंबल पर दो उम्मीदवार, बाकी 7 निर्दलीय
भारतीय जनता पार्टी से कमलजीत लाडी और आम आदमी पार्टी से सोनिया बोहत अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ेंगी और बाकि 7 उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।एसडीएम एवं नगर पालिका असंध के रिटर्निंग अधिकारी मनदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार को नगर पालिका चुनाव के अंतर्गत अध्यक्ष पद के 9 उम्मीदवार व पार्षद पद के 17 वार्डो से 38 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए है, जिन्हें चुनाव चिन्ह भी आबंटित कर दिए गए है।