Assam News: डिबालोंग स्टेशन पर पटरी से उतरी अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

0
148
Assam News: डिबालोंग स्टेशन पर पटरी से उतरी अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
Assam News: डिबालोंग स्टेशन पर पटरी से उतरी अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

Agartala-Lokmanya Tilak Express News, (आज समाज), गुवाहाटी: असम में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है। अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के पावर कार और इंजन समेत 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हालांकि शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रेन मुंबई जा रही थी और दीमा हसाओ जिले में गुरुवार को यह हादसा हुआ।

  • अगरतला से मुंबई जा रही थी ट्रेन
  • सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर

कल शाम लगभग 4 बजे हुआ हादसा

भारतीय रेलवे विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार असम के डिबालोंग स्टेशन पर कल लगभग 4 बजे अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस बेपटरी हुई। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर यह जानकारी दी है। नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने कहा कि दुर्घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है।रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि मौके पर मरम्मत का काम जारी है और बाधित हुई लाइन पर जल्द रेल यातायात बहाल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : World News: इजराइल पर हमले का ताना-बाना बुनने वाला हमास चीफ सिनवार ढेर

सभी यात्री सुरक्षित : सीएम सरमा

असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भी हादसे को लेकर एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ट्रेन 12520 अगरतला-एलटीटी एक्सप्रेस की इंजन समेत आठ बोगियां गुरुवार शाम को लुमडिंग के पास डिबालोंग स्टेशन पर पटरी से उतरीं। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी सवारियां सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, हम रेलवे अधिकारियों के संपर्क में हैं। हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए गएऔर एक राहत ट्रेन भी मौके पर रवाना की गई।

यह भी पढ़ें : Rajasthan News: जयपुर में प्रसाद वितरण के दौरान आरएसएस कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला, 10 घायल

अगरतला से सुबह चली थी ट्रेन

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि ट्रेन सुबह 7.20 बजे त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से चली थी और शाम लगभग 4 बजे यह डिबालोंग स्टेशन पर बेपटरी हो गई। डिबालोंग स्टेशन लुमडिंग का प्रवेश द्वार है। किशोर शर्मा ने कहा, हादसे के बाद हमने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक अलग ट्रेन का इंतजाम किया। इसके अलावा बेपटरी हुए डिब्बों में फंसे यात्रियों के लिए भोजन व पानी का इंतजाम भी किया गया।

यह भी पढ़ें : Lawrence Bishnoi Gang: सलमान को फिर दी जान से मारने की धमकी, 5 करोड़ मांगे