Assam Meghalaya Border Dispute: दो पक्षों में झड़प, गुलेल, धनुष व तीर से हमला

0
114
Assam Meghalaya Border Dispute
तनाव के बीच असम-मेघालय सीमा पर मौजूद पुलिसकर्मी।

Aaj Samaj (आज समाज), Assam Meghalaya Border Dispute, दिसपुर/शिलांग: असम व मेघालय के बीच एक बार फिर सीमा विवाद गहरा गया है और झड़पें भी हुई हैं। पुलिस के अनुसार मंगलवार को मेघालय के पश्चिम जैंतिया हिल्स जिले और असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले के बीच सीमा पर स्थित लापांगप गांव में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। हालांकि घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। सूचना के बाद दोनों राज्यों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों को शांत करवाया। पुलिस बलों ने आज सुबह ग्रामीणों को उस स्थान पर एकत्र होने से रोक दिया जहां झड़प हुई थी। इसके बाद इलाके में शांति का माहौल बना। हालांकि तनावपूर्ण बनी हुई है।

मसले पर अक्टूबर में मीटिंग करेंगे दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री

दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री मसले पर अक्टूबर में मीटिंग करेंगे। लापांगप गांव के देइमोनमी लिंगदोह ने बताया कि गांव के किसान अपने धान के खेतों की देखभाल कर रहे थे और इस बीच खेतों के पास छिपे असम के लोगों ने गुलेल, धनुष व तीर से हमला किया। उन्होंने कहा, हमले के बारे में जानकर, हमारे गांव के लगभग 250-300 लोग इकठ्ठा हो गए और धनुष-बाण और गुलेल से जवाबी कार्रवाई की, जिससे मंगलवार को पूरा दिन तनाव बना रहा। गौरतलब है कि असम-मेघालय के बीच ऐसी हिंसक घटनाएं लगातार होती रहती हैं।

पिछले साल छह लोग मारे गए थे

पिछले साल नवंबर में बॉर्डर पर एक विवादित जमीन पर गोलीबारी की घटना में मेघालय के पांच और असम के एक फॉरेस्ट गार्ड सहित छह लोग मारे गए थे। बताया गया था कि सीमा से सटे जंगल से कुछ लोग ट्रक से तस्करी करके लकड़ी ले जा रहे थे। असम पुलिस व फॉरेस्ट विभाग ने उन्हें रोका तो फायरिंग शुरू हो गई। बता दें कि असम- मेघालय के बीच उनकी 884 किलोमीटर लंबी साझा सीमा के 12 हिस्सों पर लंबे समय से विवाद है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook