Assam Beef Ban | Dispur | असम सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बीफ बैन (Assam Beef Ban) की जानकारी दी। सीएम हिमंत बिस्वा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। सीएम ने लिखा कि यह फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया है। इस फैसले के बाद अब राज्य के होटलों, रेस्टोरेंट्स और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस (Beef Ban) परोसा नहीं जा सकेगा।
वहीं सीएम के इस फैसले के बाद जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा कि अब या तो कांग्रेस इस फैसले का स्वागत करे या पाकिस्तान जाए। 23 नवंबर को सामगुरी सीट पर कांग्रेस की हार हुई थी, जिसके बाद सांसद रकीबुल हुसैन ने भाजपा पर बीफ बंटवाने का आरोप लगाया था।
जिसके जवाब में सीएम ने शनिवार को बयान जारी करते हुए कहा था कि वो गोमांस पर प्रतिबंध लगाने को तैयार हैं, लेकिन कांग्रेस को इसका समर्थन करना होगा।
सीएम ने पूछा , क्या गोमांस देकर सामगुरी सीट जीती जा सकती है
कांग्रेस के आरोप के बाद सीएम हिमंत बिस्वा ने भी पलटवार करते हुए कहाथ कि क्या पहले कांग्रेस वोटर्स को गोमांस देकर सीटी जीत रही थी। क्योंकि इस वर्ष धुबरी संसदीय सीट से 10.12 लाख से अधिक मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीतकर हुसैन सांसद बने है। जबकि पहले वो 5 बार सामगुरी सीट से विधायक बन चुके हैं। सीएम ने कहा था कि गोमांस पर प्रतिबंध जरूरी है, वे केवल मुझे लिखित में दें।
हिंदू, मुस्लिम, इसाई सभी को गोमांस खाना बंद कर देना चाहिए। असम मवेशी संरक्षण अधिनियम 2021 के तहत गोमांस उन क्षेत्रों में प्रतिबंधित है, जहां, हिंदू, जैन व सिख बहुगिनती में हैं और किसी मंदिर के 5 किलोमीटर एरिया में गोमांस नहीं बिक सकता।
Ambala News : Sukhbir Badal पर जानलेवा हमला गंभीर मामला है : अनिल विज