Aspire Sports Academy Panipat : एमएलबी बेसबॉल कप में एस्पायर स्पोर्ट्स एकेडमी पानीपत की टीम ने जीत दर्ज की

0
194
Aspire Sports Academy Panipat
Aspire Sports Academy Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Aspire Sports Academy Panipat,पानीपत : एस्पायर स्पोर्ट्स एकेडमी गढ़ी बेसिक (अली पब्लिक स्कूल) एमएलबी बेसबॉल कप में पूरे भारत में से 138 टीमों ने भाग लिया। अलग अलग राज्य में ये खेल हो रहे थे, पूरे भारत में से 16 टीमें जीत कर आगे आई। उन 16 टीमों के खेल एलपीयू लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा पंजाब में हुए और संघर्ष करते हुए एस्पायर स्पोर्ट्स एकेडमी पानीपत की टीम ने जीत दर्ज की और सेमीफाइनल तक पहुंच गए। एस्पायर स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम का नाम पानीपत मार्लिंस रखा हुआ था। सेमी फाइनल मैच मुंबई से जीते और फाइनल मैच पुणे से जीता स्कोर 11,7 पानीपत मार्लिन्स 11 और पुणे यांकीस 7 लास्ट समय पर हरियाणा की टीम यानी पानीपत मार्लिंस की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बच्चो का हौसला अफजाई के लिए सनौली ब्लॉक चेयरमैन, सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य पवन अत्री, स्नावर दिल्ली पुलिस, कोसर नंबरदार, जनाब और शशिकांत कौशिक के चाचा सुशील कौशिक का एस्पायर स्पोर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर खुर्शीद नदवी और शरीफ कोच की तरफ से हमारे बीच बच्चो का हौसला अफजाई के लिए पहुंचे सभी का तहे दिल से धन्यवाद किया।