Aaj Samaj (आज समाज), ASP Manpreet Singh,पानीपत : नोहरा गांव में विशेष समुदाय के लोगों को गांव निकाला देने का फरमान सुनाने वाले युवाओं के क्लब सदस्यों व उनके परिजनों को पुलिस ने थाने बुलाया। जहां पर एएसपी मनप्रीत सिंह ने ग्रामीणों की खिंचाई करते हुए साफ शब्दों में कहा कि पानीपत शान्ति प्रिय क्षेत्र है। इसे किसी भी सूरत में मेवात नहीं बनने देगें। अगर किसी भी शरारती तत्व ने आंख भी उठाने की कोशिश की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों व युवाओ ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और गांव से कोई शिकायत भविष्य में नही आने की बात को पुलिस ने लिखित में लिया और चेतावनी देकर छोड़ दिया।
  • मतलौडा थाने में एएसपी ने लिया ग्रामीणों को आड़े हाथो

भविष्य में कोई शरारत नही करेंगे और ना ही गांव की शांति भंग होने देगें

एएसपी मनप्रित सिंह ने ग्रामीणों को कहा कि यह सभी पढ़ने वाले बच्चे है। अगर पुलिस ने कार्रवाई की तो सभी का कैरियर खराब हो जाएगा। अगर कोई आपसी झगड़ा हो भी जाता है तो उसे धर्म से क्यों जोड़कर देखते हो। ग्रामीणों व युवाओ द्वारा बार बार माफी मांगने पर एएसपी ने साफ कहा कि भविष्य में अगर कोई शरारत करने की शिकायत आई तो बच्चों के साथ साथ उनके परिजन भी जिम्मेदार होंगे। किसी भी सूरत में उन्हें बख्शा नही जाएगा। सभी ग्रामीणों से लिखित में लिया कि वह भविष्य में कोई शरारत नही करेंगे और ना ही गांव की शांति भंग होने देगें। ऐसा होने पर परिजन व अन्य मौजिज ग्रामीण लोग जिम्मेदार होगें।