नईदिल्ली। संसद में नेताओं के व्यवहार और उनके आचरण को लेकर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अपनी चिंता ट्विटर पर भी व्यक्त की। उन्होंन शुक्रवार को सदन में सांसदों को अपने पद की गरिमा बनाए रखनेको कहा। उन्होंने लोगों की नजर में नेताओं की गिरती छवि को लेकर चिंता व्यक्त की है। उपराष्ट्रपति ने सांसदों को अपने पद की गरिमा को बनाए रखने और अपने कर्तव्यों पर ध्यान देने की अपील भी की है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट में लिखा कि सदन में चर्चा का स्तर गिर रहा है, लोगों की नजर में नेताओं की छवि गिर रही है, मेरी सब निर्वाचित सदस्यों से अपील हैकि पद की गरिमा और अपने कर्तव्यों का ध्यान रखें। कुछ सदस्यों द्वारा सदन में दूसरे सांसदों को वीडियो बनाकर वायरल करने को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उपराष्ट्रपति नायडू ने इसे लेकर कहा भी था कि संसद में विरोध दिखाने के लिए सांसद मोबाइल पर वीडियो क्लिप बना रहे हैं। उन्होंने इसे विशेषाधिकार का हनन बताया था। वहीं शुक्रवार को भी सदन में कुछ नहीं बदला, शांति से चर्चा के बजाय हंगामा होता रहा।