Ask Virat Kohli why he is so aggressive: Pollard: विराट कोहली से पूछो कि वो इतने आक्रामक क्यों हैं: पोलार्ड

0
412

विशाखापत्तनम। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मैदान पर अपने आक्रामक तेवरों के लिए जाने जाते हैं, वो खेल के दौरान अकसर ऐसे जश्न मनाते हैं, जिसमें काफी गुस्सा दिखाई देता है। विशाखापत्तनम वनडे के दौरान विराट कोहली ने ऐसा ही किया। उन्होंने शिमरॉन हेटमायर, केरोन पोलार्ड का विकेट गिरने पर आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया। उनके इस तरह के जश्न पर जब केरोन पोलार्ड से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये तो विराट ही बता पाएंगे कि वो इतने आक्रामक क्यों हैं?
दूसे वनडे में हार पर केरोन पोलार्ड ने कहा कि उनकी टीम लगातार विकेट गिरने से दबाव में आ गई। उन्होंने कहा, हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन लगातार विकेट गिरने से दबाव में आ गए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हमसे यह गलती हो रही है और हम यह स्वीकार करते हैं।
मैच में रोहित शर्मा को 70 के स्कोर पर शिमरोन हेटमायर ने जीवनदान दिया लेकिन पोलार्ड ने टीम की फील्डिंग का बचाव करते हुए कहा कि कुल मिलाकर फील्डिंग का स्तर अच्छा था। उन्होंने कहा, वनडे और टी20 में प्रदर्शन अच्छा रहा। स्तर बेहतर हुआ है लेकिन हम इंसान है। हम गलतियां करते हैं। इन गलतियों का बार बार प्रसारण किया जाता है, जिससे लोग राय बना देते हैं।