दिशा वकानी की वापसी पर असित मोदी ने दिया बड़ा बयान, TMKOC में लौटेंगी दया भाभी?

0
184
दिशा वकानी की वापसी पर असित मोदी ने दिया बड़ा बयान, TMKOC में लौटेंगी दया भाभी?

आज समाज, नई दिल्ली: TMKOC : टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों एक बार फिर चर्चा में आ गया है और वजह है शो की जान – दयाबेन की वापसी की खबरें। 9 सालों तक अपने अनोखे अंदाज़ और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हँसाने वाली दिशा वकानी एक बार फिर शो में वापसी कर सकती हैं।

दिशा की वापसी को लेकर बड़ा हिंट

फैंस सालों से इंतज़ार कर रहे हैं कि “हे मां! माताजी” की गूंज दोबारा सुनाई दे। और अब खुद शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने दिशा की वापसी को लेकर बड़ा हिंट दे दिया है। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में असित मोदी ने कहा, “लोग कहते हैं कि दया भाभी के जाने के बाद शो वैसा नहीं रहा और मैं भी इससे सहमत हूं। मैं जल्द ही दया भाभी को वापस लाऊंगा। हमारी टीम लगातार उस कमी को पूरा करने की कोशिश कर रही है।”

वह फैमिली ड्यूटीज़ में व्यस्त हैं

असित मोदी ने बताया कि वह चाहते हैं कि दिशा वकानी ही शो में लौटें। उन्होंने कहा, “हम यही प्रार्थना करते हैं कि दिशा वकानी वापस आ जाएं। वह फैमिली ड्यूटीज़ में व्यस्त हैं, लेकिन आज भी हमारे लिए परिवार का हिस्सा हैं।”हालांकि, उन्होंने ये भी बताया कि वापसी संभव नहीं है इसलिए उन्होंने कुछ अन्य अभिनेत्रियों को भी शॉर्टलिस्ट किया है। जल्द ही दर्शकों को नई दयाबेन से मिलवाया जा सकता है।

ये एक्ट्रेस बन सकती है दया!

कुछ समय पहले ऐसी खबरें थीं कि टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल नई दया बन सकती हैं, लेकिन उन्होंने खुद इस खबर को गलत बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने 2022 में ऑडिशन दिया था, लेकिन उसके बाद कोई कॉल नहीं आया।