Asin Thottumkal: साउथ की इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में एंट्री करते ही अपनी पहली फिल्म से बॉक्स-आफिस पर रच दिया था इतिहास

0
408
Asin Thottumkal साउथ की इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में एंट्री करते ही पहली फिल्म से बॉक्स-आॅफिस पर रच दिया था इतिहास
Asin Thottumkal : साउथ की इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में एंट्री करते ही पहली फिल्म से बॉक्स-आॅफिस पर रच दिया था इतिहास

South Actress Asin Thottumkal, (आज समाज), नई दिल्ली: साउथ सिनेमा की एक ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने बॉलीवुड में एंट्री करते ही अपनी पहली ही फिल्म में बॉक्स-आफिस पर इतिहास रच दिया था। यह अभिनेत्री हैं आसिन थोट्टुमकल। साउथ सिनेमा में कभी इनके स्टारडम का सिक्का चलता था। बॉलीवुड में एंट्री लेकर आसिन थोट्टुमकल ने अक्षय कुमार, सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ सुपरहिट फिल्में दे डालीं।

पहली ही फिल्म आमिर खान के साथ

साउथ में भी असिन ने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों की झड़ी लगा दी थी। जब उन्होंने हिंदी फिल्मों में कदम रखा, तो बॉलीवुड ने उनका खुली बाहों से स्वागत किया। उनकी पहली ही फिल्म 2008 में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ आई थी। असिन ने आमिर खान के साथ ‘गजिनी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह उनकी ही तमिल फिल्म ‘गजिनी’ की हिंदी रीमेक थी। तमिल भाषा में भी इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर तहलका मचा दिया था।

पहली फिल्म जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया

‘गजिनी’ बॉलीवुड की पहली फिल्म थी जिसने बॉक्स-आफिस पर 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया था। उसके बाद असिन ने अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और अजय देवगन के साथ कई फिल्मों में काम किया। कॉलेज के दिनों में मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने वाली असिन पहली बार कोलगेट के एड में दिखी थीं। इससे उन्हें पहचान मिली और फिर उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री से आफर मिलने लगे।

असिन की आखिरी फिल्म, करोड़ों की हैं मालकिन

असिन की आखिरी फिल्म 2015 में अभिषेक बच्चन के साथ आई थी। इस फिल्म में ऋषि कपूर भी दिखे थे। ‘आॅल इज वेल’ बॉक्स-आफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म के बाद असिन ने माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा के साथ शादी कर ली। शादी के बाद से असिन फिल्मी दुनिया से दूर हैं। वह अपनी बेटी व पति संग अपनी फैमिली लाइफ में एंजॉय कर रही हैं। भले ही एक्ट्रेस को इंडस्ट्री छोड़े 9 साल हो चुके हैं, पर वह आज भी करोड़ों की मालकिन हैं।