Haryana News: हरियाणा की पहलवान बेटियों ने 3 गोल्ड सहित कुल 6 पदक जीतकर बढ़ाया तिरंगे का गौरव

0
204
हरियाणा की पहलवान बेटियों ने 3 गोल्ड सहित कुल 6 पदक जीतकर बढ़ाया तिरंगे का गौरव
हरियाणा की पहलवान बेटियों ने 3 गोल्ड सहित कुल 6 पदक जीतकर बढ़ाया तिरंगे का गौरव

Asian Wrestling Championship, चंडीगढ़: खेल मैदान का जिक्र करें तो हरियाणा के खिलाड़ियों का नाम सबसे ऊपर रहता है. यहां के खिलाड़ी नेशनल से लेकर इंटरनेशनल लेवल पर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मेडल जीतकर देश- दुनिया में हिंदुस्तान का नाम रोशन कर रहे हैं. लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी इस मामले में अपनी काबिलियत का परिचय देकर हरियाणा का गौरव बढ़ा रही हैं.

इसी कड़ी में थाईलैंड में आयोजित एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में हिंदुस्तान की बेटियों ने 5 गोल्ड सहित 9 पदक जीतकर विदेशी धरती पर तिरंगा फहराया है. इनमें से 6 पदक हरियाणा की पहलवान बेटियों ने जीते हैं.

तपस्या ने बिखेरी सोने की चमक

हरियाणा के सोनीपत शहर में ककरोई रोड़ स्थित युद्धवीर अखाडे़ की पहलवान बेटी तपस्या ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने U- 20 आयु वर्ग में 57 किलोग्राम भारवर्ग में खेलते हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मंगोलिया की पहलवान नामिन मायगमार्सुरेन को 6- 4 से, सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की पहलवान सयाका ओटा को भी 6- 4 से और फाइनल मैच में चीनी ताइपे की पहलवान पेई यिंग लियाओ को 8- 1 से पटखनी देकर हिंदुस्तान की झोली में गोल्ड मेडल डाल दिया.

हरियाणा कुमारी का जीत चुकी है खिताब

मूलरूप से झज्जर जिले के खानपुर कलां की रहने वाली तपस्या इससे पहले वर्ष 2023 में राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल व राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीत चुकी है. उन्होंने 2022 और 2023 में राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था. इसके अलावा, पहलवान बेटी तपस्या ‘हरियाणा कुमारी’ का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं.

गोल्ड मेडल जीतने पर तपस्या को बधाई देते हुए युद्धवीर अखाड़ा संचालक पहलवान देवी सिंह, प्रशिक्षक कुलबीर राणा, संदीप पहलवान, सुरेश व सुनील कुमार ने कहा कि बेटी का यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा.

इन बेटियों ने जीते रजत पदक

रोहतक की पहलवान मुस्कान को फाइनल मुकाबले में जापान की पहलवान रिंका ओगावा से 6- 4 से, पहलवान कीर्ति को फाइनल मुकाबले में चीन की पहलवान जिन झांग से 8- 2 से और सारिका को जापान की पहलवान मोमोको किताडे से 3- 0 के स्कोर से हारने पर रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

इन बेटियों ने भी जीते गोल्ड मेडल

हिसार की पहलवान ज्योति ने 76 किलोग्राम भारवर्ग में मंगोलिया की पहलवान तुवशिनजारगल ताराव को 13- 0 से पटखनी देकर गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा और हिंदुस्तान का नाम रोशन किया. इसके अलावा, गुरुग्राम की सृष्टि ने भी 68 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल मैच में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए उज्बेकिस्तान की पहलवान फिरुजा को 5- 0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता है.