Aaj Samaj (आज समाज), Asian Games-2022 , करनाल,, इशिका ठाकुर :
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 20 अक्तूबर को करनाल कर्ण स्टेडियम में खेल विभाग हरियाणा की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में एशियन गेम-2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों की टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और प्रबंधों का जायजा लिया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन तथा खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक विवेक पदम सिंह भी मौजूद रहे। उपायुक्त ने एसडीएम करनाल अनुभव मेहता को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
समारोह स्थल की मुख्य स्टेज को सुंदर ढंग से सजाया जाए : उपायुक्त
उपायुक्त ने दौरे के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्य को लेकर समय रहते सभी प्रबंध पूरे किए करें। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के साथ-साथ शुलभ शौचालय, पीने का पानी तथा खिलाडिय़ों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि समारोह स्थल की मुख्य स्टेज को सुंदर ढंग से सजाया जाए। मीडिया गैलरी अलग से बनाई जाए ताकि मीडिया को कवरेज करने में कोई दिक्कत न आए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली सप्लाई सुनिश्चित की जाए तथा डीजी सैट की व्यवस्था की जाए। उन्होंने जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी को निर्देश दिए कि उत्तम गुणवत्ता का साउंड सिस्टम लगवाया जाए। उन्होंने जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अधिक से अधिक संख्या में खिलाडिय़ों को इस समारोह में आमंत्रित करें।
अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे
इस अवसर पर एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम घरौंडा अदिति, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार, बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता धर्म सुहाग, जिला खेल अधिकारी सुधा भसीन सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।