Asian Games : आरपीएस के खिलाड़ी रोहित फोगाट का एशियन गेम्स के लिए हुआ चयन

0
193
खिलाड़ी रोहित फोगाट।
खिलाड़ी रोहित फोगाट।
  • विद्यालय का खिलाड़ी देश की टीम में शामिल होकर चीन में दिखाएगा प्रतिभा : डॉ. पवित्रा राव
  • शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आरपीएस के बच्चे सबसे अव्वल : इंजी. मनीष राव
  • आरपीएस विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र व प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि: डॉ. किशोर तिवारी

Aaj Samaj (आज समाज), Asian Games , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
आरपीएस के खिलाड़ी ने एशियन गेम्स में भी अपनी जगह बना ली है। विद्यालय का खिलाड़ी आगामी सितंबर माह में चीन में होने वाले एशियन गेम्स की वॉलीबॉल टीम में खेल कर अपने क्षेत्र, प्रदेश व देश का नाम रोशन करेगा। विद्यालय के खिलाड़ी रोहित फोगाट का एशियन गेम्स के लिए चयन हुआ। पहले खिलाड़ियों को बैंगलोर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। एशियन खेलों के लिए चयनित विद्यालय के छात्र रोहित फोगाट को आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजीनियर मनीष राव व प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि महेंद्रगढ़ शिक्षा का हब बन चुका है, वहीं आज यहां के बच्चे खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अपनी प्रतिभा के जौहर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर दिखाते हुए जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। अब आरपीएस का खिलाड़ी एशियन गेम्स में भी महेंद्रगढ़ ही नहीं हरियाणा व देश का नाम विदेशों में रोशन करेगा।

इस मौके पर ग्रुप के सीईओ इंजी. मनीष राव ने कहा कि आरपीएस ग्रुप अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अभिभावकों के विश्वास के अनुरूप उन्हें उचित मंच देकर उनकी प्रतिभा निखारने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी का परिणाम है कि ग्रुप के बच्चे आज हर क्षेत्र में नई बुलंदियां हासिल कर रहे हैं।

प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने कहा कि आरपीएस विद्यालय के खिलाड़ी का एशियन गेम्स में चयन होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। आरपीएस विद्यालय बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार मंच प्रदान कर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। इसी का परिणाम है कि हाल ही में घोषित आईआईटी, नीट के परिणामों में भी विद्यालय के बच्चों ने नई बुलंदियों को छुआ है।

सीनियर इंडियन वॉलीबॉल टीम के लिए ट्रायल का आयोजन किया

विद्यालय के खेल एचओडी राजकुमार यादव व जितेंद्र फौगाट ने बताया कि एशियन गेम्स के लिए 27 से 29 जून तक बैंगलोर में सीनियर इंडियन वॉलीबॉल टीम के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया जिसमें आरपीएस विद्यालय महेंद्रगढ़ के खिलाड़ी रोहित फोगाट का सिलेक्शन हुआ है। एशियन गेम्स चीन में 19 से 26 सितंबर तक आयोजित होंगे जिनमें रोहित फोगाट भी भारतीय टीम में खेलेंगे। कोच जितेंद्र फौगाट ने बताया कि छात्र रोहित फोगाट की शुरू से ही पढ़ाई में साथ-साथ खेलों में भी अच्छी रुचि रही। 2015 में चेन्नई में आयोजित मिनी नेशनल खेलों, वर्ष 2016 में स्कूली नेशनल गेम्स वर्ष 2018 में इंटर यूनिवर्सिटी, 2020 में खेलों इंडिया गेम्स गुवाहाटी में भी रोहित फोगाट ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया था।

अब 2 महीने के लिए सीनियर नेशनल वालीबॉल कैंप बैंगलोर में प्रशिक्षण प्राप्त करेगा, जोकि आरपीएस स्कूल की बहुत बड़ी उपलब्धि है । खिलाड़ी रोहित की इस उपलब्धि पर उपप्राचार्य दिनेश कुमार, सीनियर विंग हेड देवेंद्र पूनिया, डीन एलएन गौड़, विंग हैड ममता यादव, अनीता अहलावत, प्रशिक्षक अखिलेश तंवर, आकाश तंवर सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने चयनित छात्र को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना।

यह भी पढ़ें : Plantation Target : हरियाणा उदय के तहत हरा भरा महेंद्रगढ़ बनाने के लिए वितरित किए पौधे

यह भी पढ़ें : Free Medical Camp : रिवासा में निशुल्क परामर्श व चिकत्सा शिविर आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook