अशिअद (अ) पार्टी मुखी सिमरनजीत सिंह मान गिरफ्तार

0
1099
ASIAD (A) party chief Simranjit Singh Mann
ASIAD (A) party chief Simranjit Singh Mann
बरनाला। (अखिलेश बंसल) शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) द्वारा अभद्रता के मामले में न्याय की मांग करते हुए बरगारी में एक मोर्चा शुरू करने को लेकर की गई घोषणा पार्टी दिग्गजों को महंगी पड़ी है। पुलिस ने पार्टी प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान को बरगारी की अनाज मंडी से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि कई अन्य दिग्गजों को  हिरासत में लेकर गुप्त जगह पर ले गई है। यह जानकारी बरनाला जिला से संबंधित एवं मान के पीए, गुरजंट सिंह कट्टू ने दी है। उन्होंने मीडिया को घटनाक्रम के लाइव फोटो भी भेजे हैं।
मान के पीए कट्टू ने बताया कि पार्टी प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान द्वारा मोर्चा लगाने को लेकर की गई घोषणा के अनुसार शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बरगारी की अनाज मंडी के पास जमा होने लगे थे और इस बीच सिमरन जीत सिंह मान अपने साथ सहयोगियों के साथ पहुंचे थे। सडक किनारे स्थापित मंच से मान ने संबोधित किया था। जैसे ही मान का भाषण समाप्त हुआ, गिरफ्तारी वारंट समेत पहुंची पुलिस ने मान को हिरासत में ले लिया।
इसके बाद वहां मौजूद अन्य नेताओं पार्टी महासचिव प्रो. महिंदरपाल सिंह, जसकरण सिंह कहां सिंह वाला, गुरसेवक सिंह जवाहरके, परमिंदर सिंह बलियावाली, हरपाल सिंह दलेर, मास्टर करनैल सिंह नारिके, गुरनेब सिंह रामपुरा और सभी जिलाध्यक्षों समेत कार्यकतार्ओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उन्हें अलग-अलग वाहनों से अलग-अलग जगह पर ले जाना शुरू कर दिया। पार्टी समर्थकों ने इस कांड को पुलिस की ज्यादती करार दिया है और मानवाधिकार का हनन बताया है।) पार्टी मुखी सिमरनजीत सिंह मान